Latest

नवरात्र में नौ माह की मासूम को मंदिर में लावारिस छोड़ गए मां-बाप, सीसीटीवी में कैद

0
0
0

NEWS 1 UP

गाजियाबाद। जहां पूरे देश में नवरात्रों में आज नवमी के दिन लोग कन्या पूजन के बाद माता का आशीर्वाद ले रहे हैं, वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक मां-बाप की अमानवीय करतूत सामने आई है, जिसे सुनकर लोग उस कलयुगी मां-बाप को कोस रहे हैं। दरअसल यहां देवी मंदिर में पत्थर दिल माता-पिता नौ माह की मासूम बच्ची को देवी मंदिर में लावारिस हाल में छोड़ कर रफू चक्कर हो गए।

हालांकि पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। अब लिंक रोड थाने की पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालकर मासूम के माता पिता की तलाश में जुट गई है।बच्ची का जिला एमएमजी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया, जहां वह पूरी तरह स्वस्थ पाई गई है। मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने बच्ची को बाल संरक्षण समिति को सौंप दिया है। समिति द्वारा बच्ची को गोविंदपुरम इलाके में स्थित एक अनाथ आश्रम में रखवाया गया है।

लिंक रोड थाना पुलिस ने मौके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। एक महिला और पुरुष बच्ची को वहां छोड़कर जाते सीसीटीवी में कैद हुए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी तलाश करने के प्रयास में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!