Latest

एक नरसिंहानंद की हत्या विश्व के हर हिन्दू को नरसिंहानंद बना देगी : महामंडलेश्वर नवलकिशोर दास जी महाराज

0
0
0

दिल्ली संत महामंडल पूरी तरह से शिवशक्ति धाम और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के साथ

इस्लामिक जिहाद की अवधारणा पर हिन्दू धर्माचार्यों और मुस्लिम मौलानाओ का शास्त्रार्थ समय की मांग-श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज

शांतिपूर्ण तरीके से मंदिर आने वाले भक्तों पर पुलिस के बर्बरतापूर्ण अत्याचार पर संत समाज मे आक्रोश

NEWS 1 UP

बुधवार 16 अगस्त को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली सन्त महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज व दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर नवलकिशोर दास जी महाराज ने दिल्ली संत महामण्डल के सन्तो और पदाधिकारियों के साथ शिवशक्ति धाम गाज़ियाबाद में माँ महाकाली के दर्शन किये और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के शिष्यों से वहाँ चल रहे संघर्ष की जानकारी ली।डॉ उदिता त्यागी तथा यति सन्यासियो ने उन्हें सारे प्रकरण की जानकारी दी।

सारी परिस्थितियों को समझ कर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज ने रविवार की पंचायत में आने वाले निर्दोष भक्तों पर पुलिस द्वारा की गई अमानवीय बर्बरता पर गहन आक्रोश व्यक्त किया। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी द्वारा दिये गए वक्तव्य पर श्रीमहंत जी ने एक शास्त्रार्थ का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि हम सनातन के मानने वाले अपने मतभेदों को शास्त्रार्थ के द्वारा हल करते हैं।महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज की बाते सदैव इस्लामिक ज़िहाद के परिपेक्ष्य में होती है।अब इस्लाम के जिहाद की सच्चाई को समझने के लिये हिन्दू धर्माचार्यों और मुस्लिम मौलानाओ के बीच एक शास्त्रार्थ समय की मांग है।यह शास्त्रार्थ दोनों समुदायों के बीच मे आई गलतफहमी को दूर करेगा।

दिल्ली संत महामण्डल के महामंत्री महामंडलेश्वर नवलकिशोर दास जी ने कहा कि भारत भूमि पर सर तन से जुदा का आह्वान पूर्ण रूप से अस्वीकार्य है।एक नरसिंहानंद मो हत्या विश्व के हर हिन्दू को नरसिंहानंद बना देगा।किसी समस्या का समाधान बातचीत या कानून से होना चाहिये ना कि भीड़ के उन्माद के द्वारा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सन्त महामण्डल शिवशक्ति धाम डासना पर हुए हमले के जिम्मेदार अपराधियों पर उचित कार्यवाही की मांग का हर तरह से समर्थन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!