Latest

सौरभ यादव को बनाया गया पश्चिमी प्रदेश निर्माण मोर्चा संगठन (युवा मोर्चा) का केंद्रीय अध्यक्ष

0
0
0

Report News1up

गाजियाबाद. राष्ट्रीय व्यापार मंडल के मज़बूत स्तम्भ व युवा नेता सौरभ यादव को पश्चिमी प्रदेश निर्माण मोर्चा संगठन का केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बनाए जाने पर पुस्प गुच्छ, मिठाई खिलाकर व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दोरान बाल किशन गुप्ता (जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल व सदस्य रेलवे बोर्ड भारत सरकार ) पंडित अशोक भारतीय ( वरिष्ठ व्यापारी नेता ), ठाकुर चन्द्रभान सिंह ( अध्यक्ष निर्बल ऊतथान परिषद लखनऊ ) , कामरेड रामप्यारे यादव ( आज़मगढ़ ), नवीन, अनिल मेहरा,  राकेश गुप्ता,  दीपक कटारिया, मनोज कुमार, एसपी वर्मा आदि व्यापार मंडल के पदाधिकारी मोजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!