ओरिएंटेशन प्रोग्राम में उच्चकोटी के व्याख्यान प्रस्तुत किए गए

-वित्तीय साक्षरता पर लाजपतराय महाविद्यालय के ओरिएंटेशन प्रोग्राम सीरिज का तीसरा दिन
Report News1up
गाजियाबाद। कंपनी सेक्रेटरी तनय अनेजा जैसे अनुभवी वित्तीय सलाहकार द्वारा सोमवार को लाजपतराय महाविद्यालय वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम श्रृंखला जो शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की गुणवता के विभिन्न पहलुओं पर आयोजित की जा रही है, उसमें बहुत ही उच्चकोटी के व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। कक्षाएं संचालित थी, अत: कार्यक्रम आफलाइन तथा आनलाइन दोनो माध्यमों में आयोजित किया गया। प्रोग्राम का प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह द्वारा किया गया तथा अध्यक्षता आइक्यूएसी समन्वयक डॉ. नीरज तिवारी द्वारा की गई।
आयोजन की सफलता में कार्यक्रम संयोजक डॉ. आदित्य वर्मा तथा सह संयोजिका डॉ. ज्योति गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान तथा सामंजस्य रहा। टेक्निकल रूप से कार्यक्रम को अपर्णा जैन ने सफल बनाया। कार्यक्रम में डॉ. प्रगति जौहरी, डा. कल्पना, श्रीमती आंचल कुमारी, श्रीमती भावना शर्मा आदि शिक्षक तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विषय की उपयोगिता को समझते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त किए।
——————