SATHEE FOUNDATION ने बच्चोें में गर्म पोष्टिक दूध, बिस्किट वितरित किए

Reoirt News1up
गाजियाबाद। पोषण पखवाड़े के तहत SATHEE FOUNDATION की टीम ने रेडिको खैतान लिमिटेड के साथ बुलन्दशहर इंडस्ट्रियल एरिया बस्ती में अपने साप्ताहिक पोषण कार्यक्रम FOODBANK के अंतर्गत बच्चों को गर्म पोष्टिक दूध, बिस्किट का वितरण किया।
साथी फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक काजल छिब्बर ने बस्ती के बच्चों व अभिभावकों को पोषण भोजन, साफ सफाई की उपयोगिता बताई। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।