किटी पार्टी की महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव

किटी पार्टी की महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव मनाया। बुधवार कोआरडीसी में सभी किटी पार्टी की महिलाओं ने मिलकर तीज का त्यौहार मनाया।
महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, तंबोला ,डांस, रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया मंच का संचालन श्रीमती दीपाली गोयल ने किया। सभी ने एक दूसरे को तीज की बधाइयां दी और शुभकामनाएं दी। मुख्य रूप से कार्यक्रम में राधा, डॉक्टर नीलम शर्मा सुनीता बबीता, अंजलि ,रजनी दीपाली, भावना ,मोनिका ,सुदेश, पूनम शिल्पी, रीना मनीषा, स्नेहा संगीत संगीत संगीतआदि महिला उपस्थित रहे।