स्वतन्त्रता दिवस पर स्वर्गीय माता प्रेम कौर की याद में 13-13 नाम से निशुल्क राशन सेवा की शुरूआत

प्रत्येक माह की पन्द्रह तारीख को होगा निशुल्क राशन किट का वितरण
एहसास महिला समिति मोदीनगर के द्वारा स्वतन्त्रता दिवस की संध्या पर अपनी एक और नवीन योजना जो कुछ है सो 13-13 की शुरूआत की गई जो कि निष्काम सेवक जत्थे के अध्यक्ष जसमीत सिंह की स्वर्गीय माता प्रेम कौर की याद को समर्पित रही। दी गई जानकारी के अनुसार स्वर्गीय माता प्रेम कौर का निधन पन्द्रह अप्रैल को हुआ था जिसके चलते इस सेवा के लिए प्रत्येक माह की पन्द्रह तारीख ही सुनिश्चित की गई है।
इस सेवा में आज पांच बुजुर्ग महिलाओं को निशुल्क राशन सेवा योजना से जोङा गया और एहसास के कार्यालय से उन सभी को राशन किट भेंट की गई। संस्था की संस्थापक अनुप्रीत कौर नें विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पिछले लगभग दस वर्षो से वह स्वयं व उनकी कुछ अन्य महिला साथी अपनें-अपनें स्तर पर मोदीनगर क्षेत्र की रहनें वाली कुछ असहाय महिलाओं को प्रत्येक माह राशन किट देती आ रही हैं लेकिन अब इस सेवा को एहसास संस्था के बैनर तले लाकर इसका विस्तार किया गया है जिसमें अपनी सामर्थ्य अनुसार मोदीनगर क्षेत्र की और भी जरूरतमंद खासकर वह महिलाएं जिनके परिवार में कोई कमानें वाला नही है को चिन्हित किया जायेगा तथा उन महिलाओं को 13-13 की सेवा योजना से जोङते हुए प्रत्येक माह यह निशुल्क सेवा दी जायेगी। अनुप्रीत कौर के अनुसार इस राशन किट में आटा, दाल, चावल, तेल, मसालें सहित दैनिक जीवन में काम आनें वाला जरूरत का आवश्यक सामान मिलाकर कुल 13 वस्तुएं दी जाएगी। यह राशन किट स्वर्गीय माता प्रेम कौर की याद में प्रत्येक माह की पन्द्रह तारीख की शाम को निष्काम भवन से दी जायेगी। एहसास के इस कदम से राशन किट प्राप्त करनें वाली महिलाओं नें बेहद भावुक होकर समस्त एहसास परिवार को दिल से दुआएं दीं तथा सदैव इसी तरह से आगे बढ़ते रहनें का आशीर्वाद दिया।
अनुप्रीत कौर का कहना है कि एहसास की इस सेवा में कोई अन्य दानी भी अगर अपना सहयोग देना चाहेंगे तो हम उनका भी स्वागत करेंगे। इस अवसर पर अनुप्रीत कौर, जसमीत सिंह, अमरजीत कौर चावला, राजिंदर कौर, नरेंद्र कौर, नवनीत कौर, मनमीत कौर, पुष्पिन्दर सिंह, हरप्रीत कौर, गुन्जीत कौर, हरसिमर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।