LUCKNOW : आशियाना में अराजक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहब की मूर्ति
लखनऊ। राजधानी के आशियाना थानाक्षेत्र में अराजक तत्वों ने रविवार को चौराहे के पास लगी बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया। इससे नाराज दलित समाज के लोगों ने कार्रवाई को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नई मूर्ति और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया है।
अशियाना इलाके के किला चौराहे के पास दलित समाज के मसीहा बाबा साहब की मूर्ति लगी थी। कुछ शरारती तत्वों ने मौका पाकर बाबा साहब की लगी मूर्ति के हाथ को तोड़कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। अब दलित समाज के लोगों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए हंगामा शुरू कर दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आशियाना थाना की पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। खंडित मूर्ति को हटवाकर उसके स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित करवायी गई है।