Latest

विज्ञान प्रतियोगिता में एलआर महाविद्यालय का दबदबा

0
1
0

प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की 40 टीमों ने प्रतिभागिता की

NEWS1UP

गाजियाबाद। लाजपत राय महाविद्यालय साहिबाबाद में हर वर्ष की भांति राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अन्तरमहाविद्यालयी साइंस क्विज प्रतियोगिता आज शुक्रवार विज्ञान दिवस के अवसर आयोजित की गई। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस महान भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन द्वारा 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस खोज के लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था।

प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की 40 टीमों ने प्रतिभागिता की। सामान्य विज्ञान, विज्ञान आधारित चित्र और चलचित्र, स्पेस साइंस एवं आॅडियो वीडियो आधारित प्रश्न क्विज में पूछे गए। स्क्रीनिंग राउंड के पश्चात सेमीफाइनल के लिए विभिन्न महाविद्यालयों की आठ टीमों ने क्वालीफाई लिया जिसमें से अन्तत: पांच टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में लाजपत राय महाविद्यालय तथा आईपी एम महाविद्यालयों के मध्य मुकाबला हुआ। इसमें प्रथम स्थान लाजपत राय महाविद्यालय के आयुष तथा अंजली को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान जहान्वी सिंह तथा कुंदन सिंह, लाजपत राय महाविद्यालय तथा तृतीय स्थान पर लाजपत राय महाविद्यालय के ही मंजरी एवं इकरा खान रहे।
इस प्रतियोगिता में लाजपत राय महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय दत्त कौशिक, महासचिव डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा तथा समिति के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

प्रो. संजय दत्त कौशिक स्वयं भी 20वर्षों से अधिक समय तक महाविद्यालय के प्राचार्य रहे। उन्होंने सभी प्रतियोगियों तथा विद्यार्थियों को जीवन में सदा वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। महासचिव डॉ. योगेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि विज्ञान को अपना मित्र बनायें किंतु स्वामी कभी नहीं.
भौतिकी विभागाध्यक्ष और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीरज तिवारी, प्राचार्य डॉ. यूपी सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम की आयोजन समिति के सचिव डॉ. सपना सिंह और दीपक कुमार तथा क्विज मास्टर अनुष्का शर्मा, काजल, विवेक, परशुराम तथा मुकुल थे। कार्यक्रम में एलआर कॉलेज, वीएमएलजी, एमएमएच कॉलेज, आईपीएम, मेवाड़ कॉलेज, एमकेजीसी सहित कई महाविद्यालयों ने प्रतिभागिता की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. दीपा वर्मा, डॉ. भूपेंद्र, डॉ. कल्पना, डॉ. अर्पणा जैन, डॉ. जितेंद्र, डा. चौहान ने भूमिका निभाई। साइंस क्लब के विद्यार्थी आयुष, नीलेश, हर्ष समेत अन्य फैकल्टी के वॉलंटियर्स मुचकन्द, विवेक, कृष, अनन्या आदि ने सहयोग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!