एलआर महाविद्यालय में कौशल विकास एवं करियर काउंसिलिंग पर कार्यशाला

NEWS1UP
गाजियाबाद। लाजपत राय कॉलेज, साहिबाबाद के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वावधान में कौशल विकास एवं करियर काउंसलिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को उनके करियर निर्माण में सहायता प्रदान करना एवं उनके व्यावसायिक कौशल को निखारना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. उदय प्रताप सिंह, कॉलेज की निदेशक डॉ, सरिता शर्मा तथा आईक्यूएसी के इंचार्ज डॉक्टर नीरज तिवारी, एक मीडिया ग्रुप के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर सूर्यांश सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रवक्ता सूर्यांश सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित कर कौशल विकास एवं आजीविका अवसर जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया तथा छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों, इंडस्ट्री में आवश्यक कौशलों तथा रोजगार के अवसरों पर मार्गदर्शन दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. उदय प्रताप सिंह जी एवं आईक्यूएसी के इंचार्ज डॉक्टर नीरज तिवारी ने कार्यशाला में संचार कौशल, साक्षात्कार की तैयारी, व्यक्तित्व विकास, डिजिटल स्किल्स आदि पर व्याख्यान दिए। प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से संवाद कर अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए और अपने करियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. जितेंद्र नागर ने सभी अतिथियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की कार्यशालाएँ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत लाभदायक होती हैं। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसी कार्यशालाएँ आयोजित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में श्री राजेश शर्मा, डॉ जितेंद्र नागर, डॉ भावना गर्ग एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भारती, अक्षत, मुचकुंद, रोहित, शुभम, मनोज आदि ने किया।
——