November 21, 2025
Latest

उदय गुप्ता व मानसी शर्मा बने मिस्टर एवं मिस फेयरवेल

0
3
0

लाजपत राय कॉलेज में बीकॉम आॅनर्स कोर्स के प्रथम बैच का आयोजित हुआ फेयरवेल कार्यक्रम

News1up

गाजियाबाद। लाजपत राय कॉलेज साहिबाबाद में बीकॉम आॅनर्स कोर्स के प्रथम बैच का फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ तथा एक अभिवादन नृत्य प्रस्तुतीकरण के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। नृत्य प्रस्तुतीकरण महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में रैंप वॉक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल का टाइटल उदय गुप्ता को और मिस फेयरवेल का टाइटल मानसी शर्मा को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की निदेशक डॉ. सरिता शर्मा ने सभी उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी उनको आशीर्वाद प्रदान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ. भावना गर्ग, डॉ. रीमा सोढ़ी, डॉ. मेघा जैन, डॉ. नमिता सिंह, डॉ. पूजा अरोड़ा, डॉ. खुशबू रोहिल्ला, डॉ. यशस्वी और डॉ. श्याम पांडे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!