रेंजर/रोवर्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

लाजपत राय महाविद्यालय के सभी संकायों से छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
NEWS1UP
साहिबाबाद। लाजपत राय महाविद्यालय में रेंजर/रोवर्स का तीन दिवसीय (13 से 15 फरवरी) प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त श्याम सिंह के तत्वावधान में संपन्न हुआ। शिविर में रेंजर/रोवर्स आंदोलन की जानकारी, ध्वज शिष्टाचार, विभिन्न प्रकार की तालियां, सैल्यूट, मार्च पास्ट, प्राथमिक चिकित्सा, रेंजर/रोवर्स, झंडा गान, टेंट बनाने आदि की जानकारी दी गई।
शिविर में महाविद्यालय के सभी संकायों से छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. उदय प्रताप सिंह ने रोवर्स एवं रेंजर्स को आशीर्वचनों से संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. भूपेंद्र कुमार (इंचार्ज रेंजर/रोवर्स), डॉ. जितेंद्र सिंह, डा.ॅ रीमा सोढ़ी एवं श्याम पांडे के साथ साथ डॉ. विभा गुप्ता, डॉ. चेतना मिश्रा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. पी एस चौहान, डॉ. सौरभ सिंह एवं डॉ. अजीत सिंह ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया।