महिला से दुष्कर्म करने के मामले में दरोगा के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस के उच्च अधिकारियों के आदेश पर दरोगा के खिलाफ हुई कार्रवाई
मोदीनगर:- पूर्व में भोजपुर थाने में तैनात रहे एक दरोगा द्वारा शादी का झांसा देकर एक मुंबई निवासी महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी दरोगा ने महिला के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वारयल कर दिए हैं। पीड़िता की शिकायत पर आला अधिकारियों ने आरोपी दरोगा व उसके परिजनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आरोपी दरोगा भोजपुर थाने में तैनात था और अब लाइन में तैनात है।
मुम्बई निवासी एक महिला दो साल पहले दिल्ली किसी काम से आई थी। महिला ने बताया कि उसी दौरान मेरी मुलाकात यूपी पुलिस में तैनात दरोगा अनुज कुमार से हुई। अनुज ने अपने आप को गाजियाबाद के भोजपुर थाने में तैनात बताया। इसके बाद मेरे एक परिचित का एक्सीडेंट हो गया था। मैने अनुज से मदद मांगी तो उसने मुझे साइन करने के लिए अपने पास बुलाया। साइन करने के बहाने बुलाकर वह मुझे एक कमरे ले गया और दुष्कर्म किया। जब मैने इसका विरोध किया तो उसने शादी करने की बात कहीं।
शादी का झांसा देकर आरोपी दो साल से दुष्कर्म करता आ रहा है। जबकि आरोपी की शादी हो चुकी है। जब शादी करने की बात कहीं तो वह संबंध समाप्त करने की बात कहने लगा। इतना ही नहीं उसने मेरी अश्लील वीडियो भेजनी शुरू कर दी। जब इसका विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत भोजपुर थाना पुलिस व गाजियाबाद कमिश्नर को दी ,लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। पीड़िता ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की।
पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेने पर पुलिस हरकत में आई। भोजपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अनुज कुमार निवासी पुलिस लाइंस गाजियाबाद सहित परिवार के खिलाफ दुष्कर्म व आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि अनुज कुमार भोजपुर थाने में एसआई पद पर तैनात था और चार माह पहले लाइन हाजिर हो गया था। अब वह गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात है।
————————-
Good news
thanks sir
thx sir