December 19, 2024
Latest

अपनों ने ठुकराया और गैरों ने गले लगाया तो पथराई आंखों से बह निकले आंसू

2
0
0

रिपोर्ट कशवी

-वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरक्त
-बरेली व मथुरा, वृदांवन के गायकों संग जमकर मचाया धमाल

मोदीनगर। प्रेस क्लब मोादीनगर द्वारा आयोजित होली मिलन, भजन संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से पंहुची नामचीन हस्तियों ने शिरक्त कर बरेली व मथुरा, वृदांवन के गायकों संग जमकर फूलों की होली खेल धमाल मचाया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पंहुचे वृद्ध आश्रम के वृद्वजनों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जजवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।


गोविन्दपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल के विशाल प्रांगण में प्रेस क्लब मोदीनगर द्वारा आयोजित होली मिलन, भजन संध्या व सम्मान समारोह का शुभारंभ सुदामापुरी स्थित वृद्व आश्रम में आश्रय कर रहे वृद्धजन उज्जवल सिंह, अमर सिंह, हरिराज सिंह, राधा कृष्ण, अनिल शर्मा, चन्द्रकान्त, मनोहर लाल, ज्ञानचन्द्र, सुनील, रामपाल सिंह व मां सरोज देवी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। क्लब से जुड़े पत्रकारों ने सभी वृद्वजन अतिथियों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया। इसके उपरांत बरेली से पंहुची राधा खुश्बू नामक भजन गायिका ने अपने भजनों से आगुन्तकों को झूूमने पर मजबूर कर दिया।

इतना ही नहीं, इसके अलावा वृंदावन व मभुरा से पंहुची अन्य कलाकों ने भी कार्यक्रम में अनपने भजनों से समां बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान शहर के गणमान्य नागरिकों व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों जिनमें एसीपी रितेश त्रिपाठी, एसीपी सुनील कुमार सिंह, एसएचओ भानु प्रताप सिंह, गोविन्दपुरी चैैकी प्रभारी जगपाल सिंह, छाया पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अखिलेश चन्द्र द्विवेदी, डॉ. अरूण त्यागी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, वरिष्ठ समाजसेवी सुशील जैन, भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य सतेन्द्र त्यागी, डॉ. योगेश सिंघल, डॉ. सतीश त्यागी, डॉ. सरिता त्यागी, डॉ. पूनम गर्ग, मेरठ के उद्योगपति भारत भूषण अरोड़ा, शिक्षाविद्व मुकेश गर्ग, नीरज त्यागी, रणवीर सिंह दहिया, अमरजीत सिंह बिड्डी, हिन्दूवादी नेता प्रविन्द्र आर्य, केसरीया हिन्दू वाहिनी के गौरव शर्मा, सोमेश शर्मा, राज ढ़िगरा, उत्थान फाउंडेशन से राहुल जैन, सोनिका जैन, संपादक सुरेन्द्र गुप्ता, वृद्ध आश्रम के संचालक पं. रूपचन्द शर्मा, पं. सत्यनाराण शर्मा, पत्रकार बिजेन्द्र भारती, डॉय दीपा त्यागी सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान फूलों की जमकर होली खेली गई ओर लोगों ने जमकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में अरविन्द अग्रवाल, संजय गुप्ता, सतेन्द्र तोमर, दीपक वशिष्ठ, संजय शर्मा उर्फ पिण्डी, मंयक शर्मा, अतुल शर्मा, ठेकदार प्रदीप त्यागी, चेयरमैन निवाड़ी अनिल त्यागी, रूद्रप्रताप सिंह त्यागी, अरूण त्यागी, स्वदेश जैन, अनिल बंसल, अनमोल बंसल व पत्रकारों में सचिदानन्द पंत, राकेश शर्मा, योगेश गुप्ता, चन्द्रशेखर त्यागी, ओमप्रकाश शर्मा, मनोज नेहरा, अनवर खान, संदीप सिंह चैहान, ललीत मिश्रा, अंशुल गोयल, शिवदेव, दीपक त्यागी, अयूब अली, विकास वर्मा, आकाश चौधरी, राशु मलिक, आकाश शर्मा उर्फ गोल्ड़ी, हरभजन सिंह, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा ने किया।


-सभी के मन में रहा एक सवाल
होली मिलन समारोह में आए सभी अतिथि, राजनीतिक, प्रशासनिक व्यक्तियों के मन में एक ही सवाल रहा कि इस भव्य समारोह का चीफ गेस्ट कौन होगा लेकिन जैसे ही वृद्ध आश्रम से आए बुजुर्गों की घोषणा चीफ गेस्ट के रूप में प्रेस क्लब मोदीनगर द्वारा की गई तो सब दंग रह गए। किसी ने सोचा भी नहीं था कि इतनी अच्छी सोच के साथ प्रेस क्लब मोदीनगर य्व सभी पत्रकार उन लोगों को आगे ला सकते हैं जिनको अपनों ने ही छोड़ दिया। जैसे ही वृद्धजन स्टेज पर पहुंचे तो उनकी आंखें पानी छोड़ने को मजबूर हो गई। कुछ समझ भी नहीं पाएा कि यह खुशी के आंसू है या गम के।
-भजन गायिका ने बांधा समां
कहते हैं आवाज में जो जादू है वह किसी में नहीं आंखों में आंसू लिए जो वृद्धजन स्टेज पर खड़े थे गाियका खुशबू ने जैसे ही गाना शुरू किया तो सब नाचने लगे यह गाने वाले का जादू ही था जो रोते हुए को हंसा दिया।
अधिकारी कथन
प्रेस क्लब मोदीनगर ने एक अनोखा ही काम किया है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। वृद्ध आश्रम से वृद्धों का आत्मविश्वास बढ़ाया और समाज को संदेश दिया है कि ने अपने कोे अलग ना समझें।
शुभांगी शुक्ला, एसडीएम मोदीनगर

2 thoughts on “अपनों ने ठुकराया और गैरों ने गले लगाया तो पथराई आंखों से बह निकले आंसू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!