महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया तीजोत्सव

NEWS1UP
गाजियाबाद। इंदिरापुरम और वैशाली की महिलाओं ने हरियाली तीज के उपलक्ष्य में तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम इंदिरापुरम स्थित बैंक्वेट द मोनार्क में किया गया था जिसमें इंदिरापुरम और वैशाली की लगभग 40 महिलाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम संयोजिका शाल्वी गुप्ता ने बताया कि क्योंकि सभी महिलाएं स्वयं में कुछ विशिष्ट हैं ,सभी अपने आप में खूबसूरत होती हैं इसलिए कार्यक्रम में कोई मिस तीज या तीज क्वीन जैसा कोई खिताब नहीं दिया गया, जिससे किसी भी महिला में कोई हीन भावना ना आए। कार्यक्रम में कई तरह के गेम्स हुए। तीज की थीम पर सभी महिलाओं के अलग अलग ग्रुप बनाए गए थे।
सभी महिलाओं का टीका लगाकर और भेंट देकर मीरा और ऋतु ने स्वागत किया। हेमा,पारुल,रेणुका,मधु,निधि और प्रियंका ने बड़े ही मनोरंजक गेम्स खिलवाए। लक्की ड्रॉ भी निकले गए सभी विजेताओं को सुंदर गिफ्ट्स दिए गए।
सरोज,शशि,नीरा,सुषमा, शालू,प्रीति,स्नेह,नीलम,मीनू ,रेणु अनीता और अन्य सभी महिलाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। सभी ने लजीज व्यंजनों,झूले एवं डांस आदि का भरपूर आनंद लिया।