पाँच दिनों के लिए शहर की सड़कों से नदारद रहेंगीं सिटी ई-बसें

NEWS1UP
गाजियाबाद। कौशांबी, दिलशाद गार्डन और लोनी से शहर के लिए बसों से आवागमन करने वाले लोगों के लिए 25 से 29 सितंबर के बीच थोड़ी मुश्किलें रहने वाली हैं। यह बसें ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे इंडिया एक्सपो सेंटर में चलाई जाएंगी। ऐसे में बसों के न चलने से हजारों की संख्या में यात्री प्रभावित होंगे।
ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से आयोजित होने वाली इंडिया एक्सपो सेंटर में उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से तीसरा इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित हो रहा है। इसमें हर विभाग के स्टॉल और प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए शासन स्तर से निशुल्क ई-बसें चलाई जानी है। गाजियाबाद की सिटी बसों की भी ड्यूटी लगाई गई है। कुल 30 सिटी बसें 25 सितंबर से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में इस रूट पर चलेंगी। गाजियाबाद में कुल 50 सिटी ई बस हैं। 20 ई बसें पहले से ही बैटरी खराब होने के कारण बहरामपुर डिपो में खड़ी हैं। अब 30 बसें पांच दिनों के लिए ग्रेटर नोएडा जाएंगी ऐसे में इन बसों से सफर करने वाले हजारों की संख्या में लोग प्रभावित होंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि शासन के आदेश पर 30 बस ग्रेटर नोएडा भेजी जा रही है। जहां तक 20 सिटी बस खराब होने का मामला है, इसकी सूचना पत्र के माध्यम से मुख्यालय भेजी जा चुकी है।