आई लव मोहम्मद होर्डिंग मामले के बाद पुलिस अलर्ट, जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न

आरोपी युवक को शांति भंग की धाराओं में किया पांबद
संवाददाता
NEWS1UP
धौलाना। तहसील क्षेत्र में ‘आई लव मोहम्मद’ के लगाए गए होर्डिंग्स के बाद पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। वहीं कपूरपुर थाना क्षेत्र में बोर्ड लगवाने वाले युवक को शांति भंग की धाराओं में पाबंद कर चालान किया गया है।
क्षेत्र की छोटी-बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुल्क में अमन-चैन, तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी गईं। इस दौरान पुलिस अलर्ट मोड पर रही। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में धौलाना में पुलिस ने सभी प्रमुख मस्जिदों के बाहर फ्लैग मार्च किया। ड्रोन से भी निगरानी की गई और नमाज संपन्न होने तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही।
कपूरपुर क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव बझैड़ा कला में लोगों ने दबी जुबान से सवाल उठाए कि आखिर ‘आई लव मोहम्मद’ का बोर्ड साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला कैसे हो सकता है। हालांकि, कपूरपुर निवासी युवक आसिफ ठेकेदार द्वारा लगवाया गया होर्डिंग प्रशासन ने गुरुवार को ही हटवा दिया था।
सख्त सुरक्षा इंतजाम और पुलिस की मुस्तैदी के चलते नगर क्षेत्र में नमाज के दौरान और उसके बाद स्थिति पूरी तरह सामान्य बनी रही।