November 21, 2025
Latest

यूपी के हर स्कूल में अब बजेगा ‘वंदे मातरम’: सीएम योगी का बड़ा ऐलान!

0
5
0

जिन्ना पैदा करने की कोशिश करने वालों को यहीं जिंदा दफन कर देंगे: योगी आदित्यनाथ

NEWS1UP

विशेष संवाददाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब राज्य के सभी स्कूलों में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ का गायन अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस निर्णय का मकसद छात्रों में देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाना और राष्ट्र के प्रति सम्मान की परंपरा को मजबूत करना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-

वंदे मातरम का विरोध न केवल अनुचित है, बल्कि यह भारत के विभाजन का एक दुर्भाग्यपूर्ण कारण भी रहा है। आज समय है कि हम उस सोच को पूरी तरह समाप्त करें, जो देश के गौरव और राष्ट्रीय एकता के खिलाफ जाती है।”

उन्होंने कहा कि हर स्कूल, चाहे वह सरकारी हो या निजी, अब प्रतिदिन प्रार्थना सभा में ‘वंदे मातरम’ का गायन करेगा। शिक्षा विभाग को इस संबंध में निर्देश जारी करने के आदेश दिए गए हैं ताकि यह नियम हर स्तर पर लागू हो सके।

वंदे मातरम का विरोध राष्ट्रविरोधी मानसिकता का प्रतीक

सीएम योगी ने वंदे मातरम के विरोध को राष्ट्रविरोधी मानसिकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “जो लोग सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते, लेकिन जिन्ना का सम्मान करने वाले आयोजनों में भाग लेते हैं, उन्हें देश की एकता और अखंडता पर कोई अधिकार नहीं है। यह वही मानसिकता है जिसने कभी भारत के विभाजन की नींव रखी थी।”

जिन्ना जैसी सोच को दोबारा जन्म नहीं लेने देंगे

मुख्यमंत्री योगी ने कड़े शब्दों में कहा, “अगर देश में कोई दोबारा जिन्ना पैदा करने की कोशिश करता है, तो उसे हम यहीं जिंदा दफन कर देंगे। देश विरोधी सोच को उत्तर प्रदेश की धरती पर कभी जगह नहीं मिलेगी।”

उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने इसे भड़काऊ बयान करार दिया है, जबकि भाजपा और उसके समर्थकों ने इसे राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित ठहराया है।

राष्ट्रीय एकता के संदेश के रूप में कदम

राजनैतिक पंडितों  का मानना है कि सीएम योगी का यह कदम राज्य में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक गौरव और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया है। साथ ही, यह निर्णय आने वाले समय में शिक्षा संस्थानों में नई अनुशासन और देशप्रेम की संस्कृति को जन्म दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!