December 23, 2024
Latest

राष्ट्रीय वेबिनार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) विषय में चर्चा हुई

0
0
0

गाजियाबाद। लाजपत राय महाविद्यालय, साहिबाबाद, में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के लिए आई पी आर पर राष्ट्रीय वेबिनार श्रृंखला की दूसरी कड़ी का का आयोजन किया गया। पहली वेबिनर 10 अप्रैल को आयोजित  हुई जिसकी मुख्य वक्ता डॉ नीतू पांडे रहीं जिसमे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बौद्धिक संपदा अधिकार (आई पी आर)  विषय में चर्चा हुई थी। आज 21 अप्रैल को श्रृंखला की दूसरी वेबीनार इंट्रोडक्शन टू पेटेंट एवं पेटेंट ड्राफ्टिंग विषय पर आयोजित की गई।

आइक्यूएसी, लाजपत राय कॉलेज एवं नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अवेयरनेस मिशन, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सहयोग से आज की वेबिनार को सफलतापूर्वक किया गया।

श्रीमती स्वर्णा पांडे ( एसोसिएट पार्टनर आरएनए टेक्नोलॉजी एवं आई पी एजेंट)  मुख्य वक्ता रही। पेटेंट क्या होता है से प्रारंभ कर पेटेंट ड्राफ्टिंग और फाइलिंग के बारे में विस्तार में मुख्य वक्ता द्वारा बहुत स्पष्टता के साथ समझाने का प्रयास किया गया । कार्यक्रम के अंत में फार्मेस्यूटिकल विशेषकर लाइलाज बीमारियों और महामारी में उपयोग होने वाली दवाओं के विषय में पेटेंट व्यवस्था पर चर्चा हुई जिसमे डा नीरज तिवारी और अमंन साहू ने भी अपने पक्ष रखे। इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (बौद्धिक संपदा) के क्षेत्र में रोजगार की संभावना पर भी सुश्री सुवर्णा पांडे द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के सचिव अमन साहू द्वारा किया गया। सह सचिव श्रीमती अपर्णा जैन ने कार्यक्रम के तकनीकी व्यवस्था का कार्य संभाला। आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीरज तिवारी, डॉ. नीतू पांडे, डॉ. चेतना मिश्रा, डॉ. जितेंद्र तथा डॉ. प्रगति जौहरी वेबिनार सीरीज की रूपरेखा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

कार्यक्रम  में राष्ट्रीय स्तर पर 80 शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। इस श्रृंखला में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के अन्य पहलुओं पर भविष्य में व्याख्यान आयोजित होंगे जिसका लाभ शिक्षकों, वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों को भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!