स्कर्डी ग्रीन सोसायटी में हुआ ए.ओ.ए. का गठन, राजकुमार शर्मा बने अध्यक्ष

NEWS1UP
गाजियाबाद। एनएच नौ स्थित स्कार्डी ग्रीन सोसायटी में पहला एओए चुनाव संपन्न हुआ।पुलिस प्रशासन की निगरानी में हुए चुनाव में स्कार्डी ग्रीन यूनिटी पैनल के आठ सदस्यों को विजय मिली जबकि दो सदस्य टीम स्कार्डी से जीत हासिल करने में कामयाब हो सके।
निर्वाचित दस सदस्यों ने अपनी पहली बोर्ड बैठक आयोजित की जिसमें सर्वसम्मति से राजकुमार शर्मा को अध्यक्ष और आशीष स्वर्णकार को सचिव चुन लिया गया। श्रीमती शशि अग्रवाल उपाध्यक्ष, गौरव सिंह कोषाध्यक्ष चुने गये। उमेश सिंह, महेश रावल, अजितेश चौधरी, रितु गर्ग, प्रदीप जैन तथा एकता श्रीवास्तव कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
निर्वाचन अधिकारी नितिन जैन ने पहली एओए टीम के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को सोसायटी के क्लब हाउस में शपथ दिलायी। शपथ लेने के बाद राजकुमार शर्मा ने कहा की वो अपनी कमेटी सदस्यों व सोसायटी के सभी निवासियों के सुझाव पर सोसायटी का विकास कराने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर प्रीत मोहन सिंह, आलोक चौधरी, अतिन अग्रवाल, सतीश गुप्ता सहित कई गणमान्य रेजिडेंट्स उपस्थित थे।