October 5, 2025
Latest

बहुचर्चित हाईराइज सोसायटी लैंडक्राफ्ट में एओए के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी

0
62
0

NEWS1UP

गाजियाबाद। बहुचर्चित हाईराइज सोसायटी लैंडक्राफ्ट में आज रात निवासियों ने एक इमरजेंसी आमसभा का आयोजन किया। कैंपस के ओपन एरिया में आयोजित सभा में निवासियों ने एओए के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की। निवासियों का आरोप है कि वर्तमान एओए के पदाधिकारियों ने पद का दुरुपयोग किया है और रेजिडेंट्स के आईएफएमएस पैसे को बिल्डर को उन कार्यों की बाबत खर्च करने की स्वीकृति दे दी जो बिल्डर की जिम्मेदारी के तहत होने थे। दरअसल यह सारा मामला एक पत्र के वायरल होने के बाद से भड़का हुआ है। इसी वर्ष पाँच अप्रैल को एओए द्वारा बिल्डर को लिखे पत्र में यह बात कही गयी है कि वो आईएफएमएस के पैसे को उसके द्वारा कराए जा रहे कार्यों में एडजस्ट कर सकता है। तभी से सोसायटी में तनाव और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। करीब एक सप्ताह पहले भी रेजीडेंट्स ने एसोसिएशन के विरुद्ध इसी तरह की बैठक का आयोजन किया था। निवासियों के एक दल ने इसकी शिकायती डिप्टी रजिस्ट्रार और सहायक पुलिस आयुक्त से भी की है जिन पर उन्हें जाँच का आश्वासन मिला है। सूत्रों की मानें तो आईएफएमएस का क़रीब पंद्रह करोड़ रुपया बनता है जो बिल्डर से लिया जाना है। इसलिए निवासियों के आरोप गंभीर हैं।

एओए के पूर्व अध्यक्ष एस के भटनागर का आरोप है कि वर्तमान एओए ने अप्रैल माह में ही बिल्डर को एक स्वीकृति पत्र दिया जिसमें उन्होंने बिल्डर को लिखा है कि वो सोसायटी में आए नये डी जी और पेंट इत्यादि कार्यों को बायर्स के आईएफएमएस फण्ड से काट ले। जबकि अपार्टमेंट एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं है कि बिना बायर्स की अनुमति के इस फण्ड का कहीं इस्तेमाल किया जा सके। भटनागर ने बताया कि सोसायटी का अभी सिर्फ फैसिलिटी मेनेज का ही हैंडओवर हुआ है जो उनके ही कार्यकाल में हुआ था। उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई एमओयू साइन नहीं किया है। शेष हैंडओवर की प्रक्रिया अभी बाकी है।

 

वहीं एओए अध्यक्ष गौरव गुप्ता का कहना है कि उन पर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। गुप्ता के अनुसार पहली निर्वाचित एओए के अध्यक्ष एस के भटनागर ही थे जिन्होंने बिल्डर से बिना आईएफएमएस फण्ड लिए ही हैंडओवर ले लिया था। उनका कहना है कि उन पर और उनके सहयोगी पदाधिकारियों पर लगे आरोपों और सोसायटी में हो रहे विरोध प्रदर्शनों से तंग आकर वह और सचिव अपना इस्तीफा डिप्टी रजिस्ट्रार को सौंप चुके हैं।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से चंद्रशेखर शर्मा, बिकेश तिवारी, प्रभात चौधरी, गौतम सिंह, विशाल शर्मा, प्रशांत शर्मा, सोनल ग्रोवर, रेखा चतुर्वेदी, दिव्या गर्ग, नवीन सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!