भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन महिला विंग एवं सारथी क्लब ने लगाया दंत शिविर

NEWS1UP
गाजियाबाद। कस्तूरबा गांधी बालिका कॉलेज, नेहरू नगर (थर्ड), गाजियाबाद में बीवीजीएफ महिला विंग एवं सारथी क्लब, गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में लगभग 90 से अधिक बच्चों के दाँतों की जाँच की गई। जिन बच्चों के दाँतों में समस्या पाई गई, उन्हें चिकित्सक के क्लिनिक पर नि:शुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इस मौके पर सीए डॉ. विनय मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अंजू मित्तल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, मनीषा गर्ग, जिला अध्यक्ष (महिला विंग गाजियाबाद), मृक्ता बंसल, उपाध्यक्ष, बबीता गर्ग, जिला संगठन मंत्री दीपा गर्ग, रश्मि सिंघल मौजूद रहे।
डॉक्टर पैनल में डॉ. अखिल सिंघल, डॉ. सोमया शेखर का सहयोग रहा। भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन ने कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस शिविर हेतु स्थान उपलब्ध कराया।