October 5, 2025
Latest

उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट क्षेत्र को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने वाले 21 नए प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी

0
0
0

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए भी आवास आरक्षित होंगे

राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी


NEWS1UP

गाजियाबाद/गौतमबुद्ध नगर।  उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (यूपी रेरा) ने हाल ही में अपनी 184वीं बैठक में 21 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है, जिनकी कुल कीमत 7,035 करोड़ रुपये है। ये प्रोजेक्ट्स पूरे राज्य में 10,866 आवासीय और व्यावसायिक इकाइयों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

प्रतीकात्मक फोटो

मंजूर किए गए प्रोजेक्ट्स 

इन प्रोजेक्ट्स में गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखनऊ, मथुरा, आगरा, बरेली, वाराणसी और बाराबंकी जैसे प्रमुख शहरों में फैले हुए हैं। इनमें आवासीय अपार्टमेंट, विला, प्लॉट और व्यावसायिक स्पेस शामिल हैं। यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स से राज्य में आवास आवश्यकताओं की उपलब्धता बढ़ेगी और आर्थिक अवसरों का सृजन होगा।

रोजगार और आर्थिक अवसर

इन प्रोजेक्ट्स से निर्माण और संबद्ध क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है, साथ ही आवास की उपलब्धता भी बढ़ेगी। इन प्रोजेक्ट्स में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए भी आवास आरक्षित होंगे।

क्षेत्रीय विकास

कहाँ कितने प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 8 प्रोजेक्ट
गाजियाबाद में 3 प्रोजेक्ट
लखनऊ और वाराणसी में 2-2 प्रोजेक्ट

यूपी रेरा के इस कदम से राज्य में रियल एस्टेट क्षेत्र को नई गति मिलने की उम्मीद है, जिससे न केवल आवासीय जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!