चंद्रशिला अपार्टमेंट में डांडिया की धूम

गाजियाबाद। वसंत रोड स्थित चंद्रशिला अपार्टमेंट में रविवार को नवरात्रि पर्व पर उल्लासपूर्ण माहौल में विशेष आयोजन किया गया। सोसाइटी की महिलाओं ने पूरे श्रद्धा भाव से माता रानी की पूजा-अर्चना की और भक्ति व संगीत के संग-संग ‘डांडिया रास’ का भरपूर आनंद लिया।
पूरे आयोजन का मंच संचालन प्रियंका गुप्ता ने संभालते हुए पूरे माहौल को उत्सवमय बनाए रखा, वहीं पूजन विधि का संयोजन शीतल मिश्रा ने किया। माता की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई, जिसके पश्चात महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजकर गरबा और डांडिया से शाम को रंगीन बना दिया।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि चंद्रशिला महिला समूह की सभी सदस्यों ने इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया और सामूहिक सहभागिता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। सभी ने मिलकर इस अवसर को न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के रूप में भी मनाया। महिलाओं के चेहरे पर दिखती खुशी, सजी-धजी सोसाइटी, और डांडिया की थाप ने यह जता दिया कि नवरात्रि सिर्फ पूजा का पर्व नहीं, बल्कि एक साथ आने, जुड़ने और अपनी संस्कृति को जीने का अवसर है।
प्रतिभागियों में बीना त्यागी, नूतन, मोनिका, राखी, डॉली, सुलेखा, संगीता, आरती, मनीषा, अर्पणा, अंजली, कंचन, रागिनी, कुमकुम, रेनु, बीना, डा. मोना कई महिलाएं उपस्थित रहीं।
यही नहीं बच्चों में प्रज्ञा, तन्नू परी, अपेक्षा, विधि, जाहन्वी, भूमि, प्रगति सान्वी, मिस्टी, खुशी रिया, ओमिषा, रिद्धी, सिद्दी, शौर्य, मनीषा, वंशिंका, भूमिका, चिराग, आदविक आदि ने डांडिया धमाल मचाय।