October 5, 2025
Latest

आशियाना सोसायटी में महानवमी पर माता की भव्य चौकी का आयोजन, राधा-कृष्ण और हनुमान की झांकियों ने मोहा मन

0
38
0

सामूहिक एकता, श्रद्धा और संस्कारों का उत्सव बन गई भव्य चौकी

प्रतिष्ठित कवि जी. एस. पचौरी मुख्य यजमान के रूप में रहे उपस्थित


NEWS1UP

गाजियाबाद। आशियाना ली रेजीडेंसी सोसायटी में महानवमी के पावन अवसर पर माँ दुर्गा की भव्य चौकी का भक्ति भाव और उल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस शुभ आयोजन में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ हिस्सा लिया। पूरा वातावरण माँ के जयकारों, भक्तिमय गीतों और धार्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया।

इस आयोजन में मुख्य यजमान के रूप में सोसायटी के प्रतिष्ठित कवि जी. एस. पचौरी अपनी धर्मपत्नी के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। माता की चौकी की विधिवत पूजा-अर्चना का प्रारंभ उन्हीं के कर-कमलों से हुआ। पचौरी द्वारा किया गया मंत्रोच्चारण और श्रद्धा से भरा भावपूर्ण भाव-विवेचन सभी उपस्थित जनों को भावविभोर कर गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में धर्म, संस्कृति और एकता की महत्ता को रेखांकित किया और माँ दुर्गा से समाज के कल्याण की प्रार्थना की। उनकी उपस्थिति ने पूरे आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान माता रानी के भक्तिमय गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा और भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया, जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। बच्चों ने भी बड़ी उत्सुकता और उल्लास के साथ भाग लिया।

इस अवसर पर भव्य झांकियों का आयोजन किया गया, जिसमें राधा-कृष्ण की रासलीला और हनुमान जी की लीलाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। ये झांकियाँ इतनी मनमोहक थीं कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। राधा-कृष्ण की झांकी में श्रद्धा और सौंदर्य का अद्भुत संगम देखने को मिला, वहीं हनुमान जी की झांकी ने भक्ति और शक्ति का प्रतीक बन दर्शकों का हृदय जीत लिया।

श्रीकृष्ण के दरबार में सुदामा के प्रवेश की झांकी ने सभी को भाव-विभोर कर दिया

चौकी के समापन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, जिसे सभी ने श्रद्धा और संतोष के साथ ग्रहण किया। प्रसाद वितरण के दौरान भी सोसायटी में आपसी प्रेम, सौहार्द और सेवा भावना का अनुपम दृश्य देखने को मिला।

एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) के पदाधिकारियों आर पी शर्मा, संजीव गोयल, गौतम सिंह, सुनील त्यागी, डी डी अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, मनोज कुमार, चेतन प्राहक और संजय कुमार ने सभी निवासियों का इस आयोजन में भाग लेने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। एओए अध्यक्ष ने कहा,
“यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि हमारी संस्कृति और समुदाय को जोड़ने का माध्यम भी है। हम विशेष रूप से  जी एस पचौरी जी एवं उनकी धर्मपत्नी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने मुख्य यजमान के रूप में आयोजन को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की।”

यह माता की चौकी सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामूहिक एकता, श्रद्धा और संस्कारों का उत्सव बन गई। सभी निवासियों ने इस दिन को अपने जीवन की स्मृतियों में संजो लिया है और आने वाले वर्षों में भी इसी श्रद्धा और उल्लास के साथ इस परंपरा को निभाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!