Latest

नहीं बख्शे जाएंगे सरकारी व जीडीए ग्रीन बेल्ट की जमीनों पर कब्जा करने वाले माफिया: असीम अरुण

0
0
0

Report Shivi Singh

गाजियाबाद। योगी सरकार के एक साल और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 6 साल पूर्ण होने पर गाजियाबाद आए गाजियाबाद प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों बताई।

प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में चहुमुखी विकास हुआ। शिक्षा चिकित्सा, महिला सुरक्षा अपराधियों के मामले में अभूतपूर्व कार्य हुए। प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूरे प्रदेश में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बड़े पैमाने पर एंटी भूमाफिया ने अवैध जमीन कब्जा मुक्त कराई है।

एएन बी न्यूज के संवाददाता द्वारा विजयनगर जोन 5 के तिगरी गोल चक्कर के पास भूमाफिया द्वारा कब्जाई गई ग्रीन बेल्ट भूमि के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।

साथ ही पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमें के मामले में निष्पक्ष जांच कर जो भी तथ्य होंगे उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!