भाजपा पदाधिकारियों ने ‘हिंदू नव वर्ष यात्रा’ निकाली

Report Shivi Singh
गाजियाबाद। आज बुधवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक की मातृशक्ति , प्रीति चंद्रा राय , अध्यक्ष, प्रतीक सोसायटी, क्रॉसिंग रिपब्लिक, पू. क्षेत्रीय मंत्री, भाजपा, चुनाव प्रचार प्रसार संयोजिका महानगर, भाजपा, गाजियाबाद और दीपशिखा माहेश्वरी आदि सदस्यों ने Croma , crossing republic, वार्ड अध्यक्ष, क्रॉसिंग मंडल, भाजपा कार्यकर्ता अंजू जैन, पुष्पा पांडे, वैभव पराशर झा, रजनीश शर्मा, बूथ अध्यक्ष, क्रॉसिंग मंडल यतेंद्र शर्मा, मुद्गल, बूथ अध्यक्ष, क्रॉसिंग मंडल,
राजू शर्मा भाजपा कार्यकर्ता, विजय नगर मंडल, भाजपा, आलोक श्रीवास्तव, रवि सिंह पूर्व अध्यक्ष, अम्रपाली सोसायटी, गोपाल सिंह, अध्यक्ष, दिव्यांश फेबियो सोसाइटी (AOA) क्रॉसिंग रिपब्लिक, राजीव तिवारी अध्यक्ष एग्जॉटिका सोसाइटी क्रॉसिंग रिपब्लिक, रवि गुप्ता, क्रॉसिंग के Bps Bhatia , हरिओम सोसाइटी के सारे वरिष्ठ सदस्य, डूंडाहेड़ा के सारे वरिष्ठ नागरिक, सारे युवा भाइयों और बहनों ने मिलकर क्रॉसिंग में ‘हिंदू नव वर्ष यात्रा’ निकाली।
यात्रा में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पार्षद अनिल स्वामी, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने भी शिरकत की! क्रॉसिंग और डूंडाहेड़ा के निवासियों बहुत बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल हुए।