December 23, 2024
Latest

नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से संयोगिता त्यागी ने ठोकी दावेदारी

0
0
0

संयोगिता त्यागी एक शिक्षित महिला हैं जो हमेशा जरूरतमंद लोगों के हित के लिए कार्य करती रहती है
समाजसेवी व पूर्व महामंत्री संजीव त्यागी की पत्नी हैं संयोगिता त्यागी

Report News1up

मुरादनगर। नगर निकाय आरक्षण आने के बाद मुरादनगर से महिला सामान्य सीट होने पर दावेदारों में वैसे तो बहुत से चेहरे बीजेपी से टिकट लेने की लाइन में लगे हैं। लेकिन समाजसेवी व पूर्व महामंत्री संजीव त्यागी काफी समय से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं। और मुरादनगर में ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में लोगों की मदद करने से पीछे ना हटने वाले संजीव त्यागी की धर्मपत्नी संयोगिता त्यागी मैं अपनी दावेदारी पेश की है। नगर निकाय चुनाव को लेकर जैसे ही आरक्षण आया दावेदारों में नए पुराने नाम आने शुरू हो गए ।

मुरादनगर नगरपालिका की सीट सामान्य महिला होने पर महिला दावेदारों ने अपनी उम्मीदवारी का दम भरना शुरू कर दिया है । ऐसा ही एक नाम मुरादनगर नगर पालिका में पूर्व महानगर मंत्री संजीव त्यागी की धर्मपत्नी संयोगिता त्यागी का है जो क्षेत्र पंचायत सदस्य रही। संयोगिता त्यागी ने भारतीय जनता पार्टी मुरादनगर सीट से ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी की । लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व संगठन के निर्देश अनुसार निस्वार्थ पूर्ण निष्ठा के साथ भारतीय जनता पार्टी के चुने प्रत्याशी को अपना पूरा समर्थन देकर जितवाया।

संयोगिता त्यागी भारतीय जनता पार्टी की ऐसी कार्यकरता है जो समाज के हर वर्ग में अपनी एक पहचान रखती हैं संयोगिता त्यागी भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना हो चाहे शहर में महिलाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम हो या धार्मिक कार्य हो उन सभी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं । संयोगिता त्यागी एक शिक्षित महिला हैं जो हमेशा जरूरतमंद लोगों के हित के लिए कार्य करती रहती है ।

करोना काल महामारी के दौरान कोरोना की पहली लहर से लेकर तीसरी लहर तक लोगों को घर पर बने मास्क वितरित करने का कार्य हो या जरूरतमंदों के लिए हर संभव मदद करने का कार्य किया |स्वास्थ्य कर्मी, स्फ़ाई कर्मी व पुलिसकर्मियों का सम्मान किया । अपनी छवि के लिए विख्यात संयोगिता त्यागी नगर पालिका चुनाव जीतकर शहर की सेवा करना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!