मेडिकल डिवाइसेस के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल फ्रेमवर्क तैयार होगा

एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल-मेडिकल डिवाइस का ऐप बेस्ड डिजिटल आईटी सेटअप तैयार होगा
यीडा सिटी में 350 एकड़ में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में अब तक 74 कंपनियों को आवंटित किए गए भूखंड
NEWS 1 UP
ग्रेटर नोएडा। यीडा सिटी के सेक्टर-28 में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में बनने वाले उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। लॉजिस्टिक्स और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ मेडिकल डिवाइस के उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल-मेडिकल डिवाइस (ईपीसी-एमडी) के लिए मोबाइल ऐप बेस्ड डिजिटल आईटी सेटअप को तैयार करने की प्रक्रिया पर काम शुरू हो गया है।
दरअसल यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-28 में 350 एकड़ में उत्तर भारत का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित किया जा रहा है,जो सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। यहां अब तक 74 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। इससे जुड़े उद्यमियों के कारोबार को रफ्तार देने के लिए एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल मेडिकल डिवाइस ऐप बेस्ड डिजिटल तकनीक पर जोर दे रहा है। यह ऐप बेस्ड डिजिटल आईटी सेटअप (जिसमें वेब पोर्टल व विभिन्न आईटी सॉल्यूशंस की सेवाएं होंगी) आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए भविष्य की जरूरत के अनुसार तैयार किया जाएगा। यह ईपीसी-एमडी के लिए ‘वन स्टॉप सॉल्यूशन’ की तरह कार्य करेगा, जिसमें परियोजनाओं की स्वीकृति समेत विभिन्न कार्यों की निगरानी हो सकेगी। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ़ अरुणवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश फार्मास्युटिकल और मेडिकल डिवाइस उद्योग नीति 2023 को 5 वर्षों के लिए लागू किया जा चुका है।
यीडा सिटी में उत्तर भारत के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क को विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है। यहां अब तक 74 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। इनमें से कुछ ने निर्माण भी शुरू कर दिया है। आवंटियों को नियमानुसार सब्सिडी सहित बिजली, पानी, सड़क, वेयरहाउसिंग और कौशल विकास और पेटेंट जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दिया जा रहा है। इस पार्क में लागत प्रभावी परीक्षण और वैज्ञानिक सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ईपीसी-एमडी के लिए ऐप, वेब पोर्टल और आईटी सॉल्यूशंस को विकसित किया जाएगा। यह बिजनेस ब्लू प्रिंट एक्सेस कर विभिन्न परियोजनाओं व गतिविधियों की रोल बेस्ड एक्सेसिबिलिटी के जरिए रेगुलर मॉनिटरिंग का मार्ग प्रशस्त करेगा।
यीडा सिटी में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में अब तक 74 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। मेडिकल डिवाइस से जुड़ी देश- विदेश की कई बड़ी कंपनियां यहां निवेश करने को इच्छुक हैं। यहां सभी जरूरी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।