Latest

Expo : 108 देशों के खरीदार पहुंचे, 3500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ

0
0
0

इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित पांच दिवसीय भारतीय हस्तशिल्प उपहार मेले का शानदार समापन

ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित पांच दिवसीय भारतीय हस्तशिल्प उपहार मेले का रविवार को शानदार समापन हो गया। इस दौरान हस्तशिल्प के अनोखे उत्पादों ने सौ से अधिक देशों के खरीदारों को आकर्षित किया। 3,500 करोड़ रुपये का कारोबार होने से प्रदर्शकों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ डिजाइन प्रदर्शन के लिए अजय शंकर मेमोरियल पुरस्कार दिए गए। आयोजकों द्वारा 12 श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किए गए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद रहे।

हस्तशिल्प उत्पादों के सबसे बड़े मेले में देश के विभिन्न राज्यों से आए तीन हजार प्रदर्शकों व शिल्पकारों द्वारा होम डेकोर, फर्नीचर, फर्निशिंग, हस्तनिर्मित कपड़े, पौटपोरी, प्राकृतिक फाइबर उत्पाद, हस्तनिर्मित फैशन आभूषण और एसेसरीज आदि उत्पाद प्रदर्शित किए गए। सभी उत्पाद वर्तमान और उभरते अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझानों के हिसाब से बनाए गए हैं, जिससे उनकी मांग अत्यधिक बढ़ रही है।
ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि बड़े अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों, आयातकों, थोक विक्रेताओं, सोर्सिंग एजेंटों और खुदरा संस्थाओं को आकर्षित करने वाले इस मेले ने अपने शानदार दिनों में पूछताछ, आॅर्डर फाइनल करने और सैंपल कलेक्शन के साथ सभी को व्यस्त रखा है।

पूरे भारत से आए हमारे प्रदर्शकों के साथ जुड़ने के लिए मेला मैदान में एकत्र हुए और अपनी खुद की एक विशिष्ट इकाई का प्रदर्शन किया। यह खरीदारों के लिए सबसे अधिक संतुष्टिदायक रहा है। पहली बार आने वाले आगंतुक फिर से आने के लिए उत्सुक हैं। सभी प्रतिभागी बड़ी उत्सुकता के साथ आईएचजीएफ दिल्ली मेले के वसंत 2025 संस्करण का इंतजार कर रहे हैं।
इस अवसर पर ईपीसीएच के अध्यक्ष दिपील बैद, कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा, गिरीश के. अग्रवाल, डॉ. नीरज खन्ना, सागर मेहता, रवि पासी, अवधेश अग्रवाल, अरशद मीर, नावेद उर रहमान, सलमान आजम, प्रदीप मुछाला, सिमरनदीप सिंह कोहली आदि पदाधिकारी व कारोबारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!