October 5, 2025
Latest

पुलिस सुरक्षा में तमंचा चलाने वाला अनीश मुठभेड़ में गिरफ्तार

0
0
0

NEWS!UP

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में तमंचा लेकर बहन की हत्या करने पहुंचे भाई को महिला पुलिस कर्मियों ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी वन स्टॉप सेंटर पर बहन की हत्या करने के लिए तमंचा लेकर पहुंचा था लेकिन उसकी गोली मिस हो गई। बहन की जान तो बच गई लेकिन जान बचाने के लिए भागे आरोपी भाई को मिशन शक्ति की महिला पुलिसकर्मियों ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

encounter by police

मामला दो संप्रदायों से जुड़ा है आरोपी की बहन ने हिंदू परिवार में शादी कर ली जिसका विरोध आरोपी भाई कर रहा था। आरोपी बड़ोत कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है जिसका नाम अनीश है। उसकी बहन ने एक हिंदू युवक से प्रेम किया और शादी कर ली। मामले की शिकायत बड़ोत कोतवाली में की गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी को बरामद कर लिया और कानूनी कार्रवाई के चलते उसको वन स्टॉप सेंटर बागपत में रखा गया था। मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर पर आरोपी अनीश तमंचा लेकर पहुंचा और पुलिस सुरक्षा में मौजूद बहन पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि तमंचे से गोली नहीं चली गोली मिस हो गयी। तमंचा देखकर वहां अफरा तफरी मच गई। आरोपी अनीस मौके से फरार हो गया। मंगलवार की रात्रि सुल्तानपुर हटाना के पास मिशन शक्ति की महिला पुलिस कर्मियों ने आरोपी अनीश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

एसपी के हौसला बढ़ाने के बाद हुई मुठभेड़

एसपी बागपत सूरज कुमार राय प्रतिदिन पुलिस लाइन में पुलिस परेड करा रहे हैं और पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ उनको ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। जिसका नतीजा सामने आया है। घटना के बाद उन्होंने महिला पुलिस कर्मियों को ही आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद मिशन शक्ति की महिला टीम द्वारा आरोपी अनीश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।

तमंचा लेकर रेकी करता रहा आरोपी

आरोपी अनीश जिला अस्पताल के बाहर कई घंटे तक बहन की तलाश में था। आसपास के क्षेत्र की रेकी करने के बाद जैसे ही उसको मौका मिला उसने बहन पर फायर झोंक दिया, लेकिन गोली मिस हो गई। अनीस बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था जिसने हिंदू युवक से शादी कर ली थी।

बागपत एसपी सूरज कुमार राय का कहना है किशोरी पर आरोपी द्वारा तमंचा तानकर फायर करने का प्रयास किया गया था लेकिन गोली मिस हो गई। जिसके बाद मिशन शक्ति टीम को अनीश की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। मंगलवार की रात्रि मिशन शक्ति की टीम आरोपी अनीश की तलाश कर रही थी जैसे ही अनीश मिशन शक्ति की टीम से टकराया अनीश ने टीम पर भी फायर झोंक दिया। महिला पुलिस कर्मियों के साथ उसकी मुठभेड़ हुई है जिसमें अनीश को पर में गोली लगी है और वह जिला अस्पताल में भर्ती है आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।

—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!