मसूरी-गुलावठी औद्योगिक क्षेत्र में शुरू हुई डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और एमआरएफ सुविधा

यूपीसीडा और क्षेत्रीय औद्योगिक एसोसिएशन के संयुक्त प्रयासों से लागू हुई व्यवस्था
NEWS1UP
संवाददाता
धौलाना। मसूरी-गुलावठी औद्योगिक क्षेत्र में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन को नई दिशा देने के लिए शुक्रवार को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं ऑन-साइट मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) का शुभारंभ किया गया। यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश झा ने कहा यदि कोई औद्योगिक इकाई खुले में कचरा डालती पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। वहीं, एमजीआर इंडस्ट्रियलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धीरज तोमर ने कहा कि यह पहल न केवल स्वच्छता और प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में ठोस कदम है बल्कि अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के लिए भी मिसाल साबित होगी।यह व्यवस्था यूपीसीडा और क्षेत्रीय औद्योगिक एसोसिएशन के संयुक्त प्रयासों से लागू हुई है।
परियोजना के तहत हर 100 औद्योगिक इकाइयों पर एक समर्पित वाहन तैनात होगा, जो डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करेगा। संकलित अपशिष्ट सीधे ऑन-साइट एमआरएफ सेंटर में लाया जाएगा, जहां प्लास्टिक, धातु, कागज, कपड़ा जैसे पुन: प्रयोग योग्य अपशिष्ट को अलग-अलग कर वैज्ञानिक तरीके से प्रोसेस किया जाएगा। पारदर्शिता के लिए प्रत्येक इकाई का कचरा प्रतिदिन तौला जाएगा और लॉगबुक में दर्ज किया जाएगा। इसके लिए मासिक शुल्क 500 से 1000 रुपये तय किया गया है।इस अवसर पर एन.एन. मिश्रा, धीरज तोमर, सुदीप चौधरी, कपिल गर्ग, गगनदीप, आशु सिंघल, डाम्बर सिंह, आदेश भारतीय, पवन अग्रवाल सहित अनेक उद्योग प्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं, ग्लोबल वार्मिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हैड अक्षांश कुमार, संजीव अग्रवाल (ऑपरेशंस हेड) और लक्ष्मी पूर्णिमा (कोऑर्डिनेटर) ने भी शिरकत कर परियोजना के सफल संचालन का भरोसा दिलाया।