मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण का संदेश

बच्ची को सकुशल मिलवाया
घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया
UP1NEWS
संवाददाता
धौलाना।कपूरपुर थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा से जुड़े संदेश भी दिए गए।
थाना कपूरपुर की मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक डॉली यादव ने बताया कि शारदीय नवरात्रि पर्व पर माता वैष्णो धाम मंदिर में दर्शन करने आई चार वर्षीय बच्ची भीड़ में लापता हो गई थी। बच्ची नीतू पत्नी चंद्रेश सिंह, निवासी ग्राम शिकारपुर (जनपद बुलंदशहर) की भतीजी थी। मिशन शक्ति टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित खोजकर परिजनों को सुपुर्द किया। परिजनों ने मिशन शक्ति टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
इसी दौरान मंदिर दर्शन को आई हापुड़ निवासी युवती तमन्ना पुत्री रिंकू व उसकी भाभी राखी पत्नी प्रवीण बाइक से मंदिर आ रही थीं। अचानक सामने वाहन आने पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में तमन्ना घायल हो गई। मौके पर मौजूद मिशन शक्ति टीम ने तत्काल युवती को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार दिलवाकर उसे सुरक्षित रवाना कराया। परिजनों ने पुलिस की इस तत्परता की प्रशंसा की।डॉली यादव ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से संबंधित योजनाओं, वीमेन पावर लाइन-1090, यूपी-112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन और अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान किशोरियां व अन्य मातृ शक्ति मौजूद रही।