November 21, 2025
Latest

चार पुरस्कारों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर चमका एनटीपीसी दादरी

0
5
0

गोवा में आयोजित पीआरसीआई अवॉर्ड्स 2025 में मिली बड़ी उपलब्धि

डिजिटल पब्लिशिंग श्रेणी में स्वर्ण पुरस्कार मिला

कॉरपोरेट कम्युनिकेशन्स के कार्यपालक सुयश ठाकुर ने लिया सम्मान


देवेन्द्र सिसौदिया

NEWS1UP

विद्युत नगर/दादरी। एनटीपीसी दादरी ने पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (PRCI) के द्वि-दिवसीय समारोह में अपनी छाप छोड़ते हुए एक साथ चार प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत लिए। इस उपलब्धि ने न सिर्फ दादरी स्टेशन की राष्ट्रीय पहचान को और मजबूत किया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि उसकी भूमिका सिर्फ ऊर्जा उत्पादन तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों तक फैली हुई है। एनटीपीसी दादरी केवल बिजली उत्पादन का केंद्र नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव और सार्थक योगदान देने वाला एक मजबूत स्तंभ भी है।

एनटीपीसी दादरी को डिजिटल पब्लिशिंग श्रेणी में स्वर्ण पुरस्कार मिला, जबकि स्टोरीटेलिंग, कॉरपोरेट फिल्म्स और कम्युनिटी पीआर इवेंट (लाइव/वर्चुअल) श्रेणियों में कांस्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।सुयश ठाकुर, कार्यपालक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन्स) ने स्टेशन की ओर से पुरस्कार ग्रहण किए। इन पुरस्कारों को दादरी स्टेशन की नवाचारी संचार रणनीतियों, प्रभावी संवाद और हितधारकों से गहरे जुड़ाव का परिणाम माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!