October 5, 2025
Latest

जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स: नवरात्रि के बाद माँ दुर्गा की भावपूर्ण विदाई

0
25
0

नवरात्रि उत्सव का महत्व केवल धार्मिक ही नहीं है, बल्कि यह उत्सव एकता, सौहार्द और भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा देता है


NEWS1UP

गाजियाबाद। जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स स्थित दिव्यांश ओनिक्स सोसाइटी में नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना और श्रृंगार का आयोजन किया गया था। नवरात्रि के नौ दिनों तक सोसाइटी की महिलाओं ने माँ के नौ रूपों का सम्मान किया और भजन, कीर्तन, गरबा और प्रसाद के साथ माँ की आराधना की। इन पवित्र नौ दिनों में जयपुरिया टाउनशिप की अलग अलग सोसाइटीज में माता की चौकी का आयोजन किया गया। कन्याओं को भोजन स्वरूप प्रसाद व सम्मान दिया गया। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए और महिलाओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।

भावपूर्ण विदाई

दशमी के दिन माँ दुर्गा की विदाई बड़े ही भावपूर्ण और हर्षोउल्लास के साथ की। सोसाइटी की महिलाओं ने माँ के नाम से माँ दुर्गा सा श्रृंगार किया और माँ से अगले वर्ष फिर अपने मायके आने का निवेदन किया। ढोल, ताशों और गुलाल के साथ माँ को विदाई दी गई। इस दौरान सोसाइटी के निवासियों ने माँ की जयकारे लगाए और उनके आशीर्वाद की कामना की।

सोसाइटी के निवासियों ने लिया भाग

इस अवसर पर सोसाइटी के निवासी शालिनी, श्रेष्ठ, गौरव, नीलिमा, सुषमा, रेखा, अंजलि, वर्तिका और शुभम सहित पूरे दिव्यांश परिवार ने भाग लिया। सभी ने माँ की पूजा-अर्चना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और माँ के आशीर्वाद की कामना की। सोसाइटी के निवासियों ने माँ दुर्गा की विदाई के दौरान अपने भावनाओं को व्यक्त किया और माँ से अगले वर्ष फिर अपने मायके आने का निवेदन किया।

माँ की कृपा की कामना

सोसाइटी के निवासियों ने माँ से अगले वर्ष फिर अपने मायके आने का निवेदन किया और माँ की कृपा की कामना की। माँ दुर्गा की विदाई के साथ ही सोसाइटी में नवरात्रि उत्सव का समापन हुआ। सोसाइटी के निवासियों ने माँ दुर्गा के आशीर्वाद से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

नवरात्रि उत्सव का महत्व

नवरात्रि उत्सव का महत्व केवल धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं है, बल्कि यह उत्सव हमें एकता, सौहार्द और भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा देता है। सोसाइटी में आयोजित नवरात्रि उत्सव में सभी निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!