October 5, 2025
Latest

गाजियाबाद–नोएडा में दीपावली तक बंद रहेगी गंगाजल आपूर्ति, 20 लाख लोग होंगे प्रभावित!

0
0
0

ऊपरी गंगा नहर की वार्षिक सफाई, मरम्मत और डीसिल्टिंग का काम

2 अक्टूबर की रात से गंगाजल की सप्लाई बंद

NEWS1UP

गाजियाबाद / नोएडा। दिल्ली एनसीआर के दो बड़े शहरों  गाजियाबाद और नोएडा  में गंगाजल की आपूर्ति 2 अक्टूबर की रात से बंद कर दी गई है। यह आपूर्ति अब दीपावली के बाद ही बहाल होगी। उत्तर प्रदेश जल निगम ने हर साल की तरह इस बार भी ऊपरी गंगा नहर की वार्षिक सफाई और रखरखाव का काम शुरू किया है, जिसके चलते यह आपूर्ति रोकी गई है।

क्यों बंद की गई गंगाजल आपूर्ति?

उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारियों के अनुसार, हर साल अक्टूबर में ऊपरी गंगा नहर की वार्षिक सफाई, मरम्मत और डीसिल्टिंग का काम किया जाता है। इसी कारण इस बार भी 2 अक्टूबर की रात से गंगाजल की सप्लाई बंद कर दी गई।
कार्यकारी अभियंता ब्रह्मानंद ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात को हरिद्वार से पानी छोड़ा जाएगा, जो 2 से 3 दिन में गाजियाबाद और नोएडा पहुंचेगा। इसके बाद ही गंगाजल की नियमित आपूर्ति शुरू हो सकेगी।

जल निगम और प्रशासन की तैयारी

गाजियाबाद नगर निगम के जलकल विभाग ने वसुंधरा, वैशाली और इंदिरापुरम जैसे इलाकों में बोरवेल पंपों को सक्रिय किया है। इसके अलावा 72 पानी के टैंकर तैनात करने की योजना भी बनाई गई है ताकि आपात स्थिति में लोगों को राहत दी जा सके।
वहीं नोएडा प्राधिकरण ने भी अपने स्तर पर तैयारी की है। प्राधिकरण के अनुसार, 10 रेनीवेल और करीब 300 ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति बनाए रखी जाएगी ताकि किसी भी क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत न हो।

कितने लोग होंगे प्रभावित?

गंगाजल की आपूर्ति बंद होने से करीब 20 लाख लोग प्रभावित होंगे। इनमें गाजियाबाद और नोएडा के वे क्षेत्र प्रमुख हैं जो गंगाजल पर निर्भर हैं।
त्योहारों के मौसम में पानी की खपत बढ़ जाती है, ऐसे में स्थानीय निवासियों ने पानी की कमी को लेकर चिंता जताई है। कई लोगों ने बताया कि वैकल्पिक स्रोतों से मिलने वाला पानी पर्याप्त नहीं है और टैंकरों की संख्या भी कम पड़ रही है।

अधिकारियों का दावा

नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक आर.पी. सिंह ने कहा कि जलापूर्ति सुचारु बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं और लोगों को किसी भी गंभीर समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारी भी दावा कर रहे हैं कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी इलाके में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी।

त्योहारों के बीच चुनौती

दीपावली तक गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहने से यह साफ है कि आने वाले दिनों में लोगों को पानी बचाकर इस्तेमाल करना होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वैकल्पिक व्यवस्था पर दबाव बढ़ा तो टैंकर सप्लाई की मांग भी कई गुना बढ़ सकती है।

 प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पानी का दुरुपयोग न करें और अगले कुछ दिनों तक संयम बरतें, ताकि सभी क्षेत्रों में न्यूनतम स्तर की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!