रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छिनी, शुभमन गिल बने भारत के नए कप्तान

11 साल बाद ICC ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान को हटाया गया
BCCI ने बताया 5 बड़े कारण
NEWS1UP
SPORTS BUEARU
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया, जिसमें सबसे बड़ा और चौंकाने वाला फैसला था, रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाना। उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंप दी गई है। गिल अब भारत के 28वें वनडे कप्तान बन गए हैं।
गिल को इससे पहले रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद रेड बॉल टीम की कप्तानी भी दी गई थी। अब वे टेस्ट और वनडे दोनों टीमों के कप्तान बन गए हैं, जबकि टी-20 टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं।
रोहित शर्मा का सुनहरा कप्तानी कार्यकाल
रोहित शर्मा ने 2022 में तीनों फॉर्मेट की फुल टाइम कप्तानी संभाली थी।
-
2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम को फाइनल तक पहुंचाया, हालांकि खिताब ऑस्ट्रेलिया के हाथ गया।
-
2024 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को 7 महीने बाद विश्व विजेता बनाया।
-
2025 चैंपियंस ट्रॉफी और दो एशिया कप भी भारत को जिताए।
इन अद्भुत उपलब्धियों के बावजूद रोहित को 2027 वर्ल्ड कप से पहले ही कप्तानी से हटाने का फैसला लिया गया।
कप्तानी बदलने के पीछे 5 बड़े कारण
वनडे वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि 2027 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा, और नया कप्तान बनाने का यह सही समय है। मैनेजमेंट चाहता है कि शुभमन को टीम लीड करने का पूरा अनुभव मिले।
रोहित घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते
2018 के बाद से रोहित ने कोई लिस्ट-ए घरेलू मैच नहीं खेला। चयन समिति बार-बार कह चुकी है कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए।
उम्र का फैक्टर – 38 साल के हो चुके हैं रोहित
रोहित अब 38 वर्ष के हैं। अगर वे 2027 वर्ल्ड कप तक खेलते हैं तो उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी — जो वनडे में भारत के लिए रिकॉर्ड होगी। फिटनेस और लॉन्ग-टर्म विजन को देखते हुए बोर्ड युवा कप्तान पर भरोसा कर रहा है।
तीन अलग-अलग कप्तानों से बचना चाहती है BCCI
इस समय गिल टेस्ट टीम के कप्तान हैं और सूर्यकुमार टी-20 टीम के। अगर रोहित वनडे कप्तान बने रहते तो तीनों फॉर्मेट में अलग कप्तान होते, जो बोर्ड नहीं चाहता।
रोहित के रोल के लिए युवा तैयार
रोहित अब आक्रामक शुरुआत देने पर फोकस करते हैं, लेकिन बड़े स्कोर कम आ रहे हैं। अब यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी ओपनिंग के लिए तैयार हैं।
रोहित के कप्तानी आंकड़े
-
वनडे मैच: 56
-
जीत: 42
-
हार: 12
-
विनिंग परसेंटेज: 75% (भारत के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ)
रोहित सबसे सफल भारतीय कप्तानों में शामिल हो गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ की बराबरी करते हुए भारत को 42 वनडे जीत दिलाई।
विराट कोहली टीम में बरकरार
रोहित के बाद अब सवाल विराट कोहली पर भी उठे, लेकिन चयनकर्ताओं ने साफ कहा कि विराट की जगह फिलहाल कोई नहीं ले सकता।
36 वर्षीय विराट इस समय ICC रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं और 14,000 से अधिक वनडे रन बना चुके हैं। उनके 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने की पूरी संभावना है।
जडेजा और शमी का भविष्य संकट में
ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को शामिल किया गया है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि दोनों अनुभवी खिलाड़ी वनडे टीम में वापसी की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का वनडे स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।
मैच शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी।
बाकी मुकाबले 23 और 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज 8 नवंबर तक खेली जाएगी।
रोहित शर्मा का कप्तानी सफर भारतीय क्रिकेट इतिहास का स्वर्णिम अध्याय रहेगा। लेकिन अब भविष्य की बागडोर युवा शुभमन गिल के हाथों में है, जिन पर टीम इंडिया को 2027 वर्ल्ड कप तक तैयार करने की जिम्मेदारी होगी।