मुरादनगर: 36वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में परिषदीय बच्चों ने दिखाया दमखम!
खेल व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का माध्यम हैं: ओ.पी. यादव

NEWS1UP
संवाददाता
मुरादनगर। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में प्रतिभा और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 36वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ श्री हंस इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ.पी. यादव तथा विशिष्ट अतिथि श्री हंस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी, मुरादनगर जमुना प्रसाद एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. अनुज त्यागी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया। खेल प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद एवं डॉ. अनुज त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर किया।

प्रतियोगिता में मुरादनगर ब्लॉक के सभी आठ न्याय पंचायतों से चयनित प्रथम स्थान प्राप्त बालक-बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेलों में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर एवं 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, खो-खो, योगासन, सामूहिक नृत्य एवं सामूहिक गान जैसी विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ओ.पी. यादव, प्रधानाचार्य, विनोद शर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं आयोजन में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को भी मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओ.पी. यादव ने कहा-
“परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। खेल व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का माध्यम हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिलता है।”
कार्यक्रम का संचालन निशि रानी शर्मा ने प्रभावशाली ढंग से किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे किसी से कम नहीं हैं। मुरादनगर ब्लॉक के इन नन्हे खिलाड़ियों ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि यह संदेश भी दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी खेल जगत में नई ऊंचाइयों को छूने वाले खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं।
कार्यक्रम में जिलामंत्री कनक सिंह त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादव, जिला व्यायाम शिक्षक राजकुमार, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार, प्रीति सिंह, सुशीला, अमित कुमार, अरुण कुमार, महिमा, मीना त्रिपाठी, पारूल चौधरी, जाकिर हुसैन, तरुण कुमार, राकेश कुमार एवं देवेंद्र कुमार सहित अनेक शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
