गाजियाबाद की डॉ. ऋचा सूद ने 23वीं एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हासिल किया ‘कांसा’!
29 एशियाई देशों में ऋचा ‘शॉट पुट थ्रो‘ में रहीं तृतीय स्थान पर
NEWS1UP
Sports Bureau
चेन्नई/गाजियाबाद। चेन्नई में चल रही 23वीं एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गाजियाबाद की डॉ. ऋचा सूद ने एक बार फिर अपनी शानदार प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया है। ऋचा सूद ने शॉट पुट थ्रो स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया और 29 एशियाई देशों के बीच तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में 29 देशों के कुल 32 खिलाड़ियों ने शॉट पुट थ्रो इवेंट में भाग लिया। बेहद कड़े मुकाबले के बीच थाईलैंड की साइनेट सिरिहोमफोंग (ट्रांसजेंडर) ने स्वर्ण पदक, जबकि भारत की ए. विजयलक्ष्मी ने रजत पदक जीता। इसके बाद तीसरे स्थान पर रही डॉ. ऋचा सूद ने अपनी ताकत और अनुभव का परिचय देते हुए गाजियाबाद का नाम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
इस प्रतियोगिता में लगभग 5000 एथलीट्स 29 देशों से चेन्नई पहुंचे हैं, जो विभिन्न आयु वर्गों और इवेंट्स में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉ. ऋचा सूद का यह तेरहवां अंतरराष्ट्रीय पदक है, जो उनके निरंतर समर्पण, कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट खेल भावना का प्रमाण है। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने यह साबित किया है कि उम्र या परिस्थितियाँ कभी भी किसी की मंज़िल की राह में बाधा नहीं बन सकतीं, अगर जज़्बा सच्चा हो।
अपनी सफलता पर ऋचा सूद कहती हैं–
“मैं अपना यह मेडल उन सभी महिलाओं को समर्पित करती हूँ जिन्होंने अब तक गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। साथ ही मैं गाजियाबाद के निवासियों और अपने सभी शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद करती हूँ, जिनके आशीर्वाद और समर्थन ने मुझे इस मुकाम तक पहुँचने की ताकत दी।”
ऋचा सूद की इस उपलब्धि पर गाजियाबाद के खेल प्रेमियों, सामाजिक संगठनों और खेल संघों ने उन्हें बधाई दी है। खेल जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि ऋचा सूद की यह उपलब्धि न सिर्फ गाजियाबाद बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
