दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा: जानें! ट्रेन, मेट्रो और फ्लाइट यात्रियों को कितने समय पहले पंहुचना होगा स्टेशन और एयरपोर्ट!
NEWS1UP
संवाददाता
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुए बम ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी के तहत दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और हवाई अड्डे पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी है, ताकि सुरक्षा जांच प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस के अनुसार, रेल यात्रियों को ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पहुंचने की सलाह दी गई है। मेट्रो यात्रियों को मेट्रो के निर्धारित समय से 20 मिनट पहले, जबकि हवाई यात्रियों को अपनी उड़ान से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने का सुझाव दिया गया है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह कदम प्रमुख परिवहन केंद्रों, जैसे नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, साथ ही आईजीआई एयरपोर्ट और भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच को सुचारू रखने और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली देरी या असुविधा से बचाने के लिए उठाया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे जांच प्रक्रिया में सहयोग करें और अपने यात्रा दस्तावेज़ व सामान की समय पर जांच कराएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में मदद मिल सके।
