डीजी CBCID LKW ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट:- दिव्यांशी
मेरठ: पुलिस महानिदेशक, अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा खण्ड कार्यालय मेरठ का निरीक्षण किया गया
।ASI(M) CBCID Meerut दिलीप सिंह तँवर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओ को सुना गया तथा लम्बित जाँच/विवेचना/अनुवर्ती कार्यवाहियों को गुण-दोष के आधार पर निष्पक्ष रूप से निस्तारण करने हेतु विवेचकों को निर्देशित किया।