पाकिस्तान के ड्रोन से पंजाब में गिराई गईं पांच पिस्तौल, 91 गोलियां

नई दिल्ली।पाकिस्तान के ड्रोन से पंजाब में गिराई गईं पांच पिस्तौल, 91 गोलियां बीएसएफ ने बरामद की है।
सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान के ड्रोन से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पंजाब में गिराई गईं ऑस्ट्रिया निर्मित पांच ‘ग्लॉक’ पिस्तौल और 91 गोलियां बरामद कीं।गुरदासपुर सेक्टर के मेटला इलाके में देर रात करीब ढाई बजे हथियार और गोला-बारूद गिराए गए। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बल के जवानों ने ”घुसपैठ कर रहे” ड्रोन पर गोलीबारी की और बाद में इलाके की तलाशी के दौरान खेत से एक पैकेट बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पैकेट में पांच ग्लॉक पिस्तौल, 10 मैगजीन और 91 गोलियां थीं।