जज के माथे में ‘गड़बड़ है उसे ठीक करेंगे’ बयान को लेकर घिरे सीएम खट्टर

Report News1up
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर अपने विवादित बयान की वजह से चर्चाओं में है> खट्टर के बयान के बाद अब कांग्रेस उनपर हमलावर हो गई है> दरअसल, सीएम खट्टर ने भिवानी में एक कार्यक्रम के दौरान हाईकोर्ट के जज को लेकर टिप्पणी की है।
जनसंवाद के दौरान जब सीएम खट्टर से पूछा गया कि पुलिस भर्ती में अभी तक सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति क्यों नहीं मिली है। इसपर सीएम ने कहा कि आपमें से ही कुछ लोग थे जो कोर्ट चले गए और जज ने स्टे लगा दिया।
एक जज है उनके माथे में कुछ गड़बड़ है उसे जल्द ठीक करेंगे। तीन हजार उम्मीदवारों की जॉइनिंग हो गई है बाकि के उम्मीदवारों की भी जल्द जॉइनिंग करा दी जाएगी।