December 22, 2024
Latest

अतीक की हत्या विपक्ष ने करवाई, करने वाला था कई बड़े खुलासे : मंत्री धर्मपाल

0
0
0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एक के मंत्री ने दावा किया है कि अतीक अहमद की ह त्विया विपक्ष ने कराई है। अतीक विपक्षियों को बेनकाब कर कई बड़े खुलासे करने वाला ता।


उत्तर प्रदेश के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मपाल सिंह ने अतीक अहमद की हत्या पर बड़ा दावा किया है. उनहोंने कहा कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के पीछे विपक्ष है, क्योंकि वह कई लोगों के राज खोलने वाला था।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि सच यह है कि अतीक की हत्या के पीछ विपक्ष है। उसकी गिरफ्तारी के बाद वह कई राज खोलने वाला था। यही वजह है कि विपक्ष ने उसे मरवा दिया। बता दें कि पिछले हफ्ते अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज (PRAYAGRAJ)  में हत्या कर दी गई थी।

अतीक अहमद 2005 में बसपा विधायक राजू पाल (RAJPAL) की हत्या का आरोपी था। इसके अलावा राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल (UMESH PAL) की हत्या का भी उसपर आरोप था। बता दें कि जिस जगह पर अतीक के हत्यारे रुके थे, उस होटल में पुलिस जांच के लिए पहुंची थी।

अतीक की हत्या के बाद किले में तब्दील UP, CM

अतीक व अशरफ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर किलेबंदी की गई है। उनके सभी कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है।

बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा न्यायिक जांच कमेटी प्रयागराज पहुंची, जहां पर अतीक की हत्या हुई और पूरी घटना को रीक्रिएट किया। 15 अप्रैल को जब अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए लिया गया था तो इसी वक्त तीन शूटर्स ने दोनों की हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!