December 22, 2024
Latest

अब मुरादनगर में रेलवे ट्रैक पर रखे मिले पत्थर, इंटरसिटी लेट

0
0
0

NEWS 1 UP

गाजियाबाद के मुरादनगर में रेलवे ट्रैक पर रविवार को पत्थर रखे मिले। इसकी सूचना अंबाला इंटरसिटी ट्रेन के लोको पायलट ने मुरादनगर के स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर लोकल पुलिस के अलावा जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस को आता देख ट्रैक पर पत्थर रखने वाले नाबालिग उखलारसी कॉलोनी की तरफ भाग गए। लोगों की मदद से उनको पकड़ा गया। जीआरपी सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि ट्रैक पर गिट्टी रखी मिली थी।

इसे भी पढें  ः  मासूम बच्ची से अश्लीलता के मामले में स्कूल की प्रिंसिपल,

जिन तीन किशोर को पकड़ा गया था, नाबालिग होने की वजह से उनको काउंसलिंग करने के बाद छोड़ दिया गया है। सीओ ने बताया कि इस मामले में साजिश जैसी कोई बात देखने को नहीं मिली है। किशोर ट्रैक के पास खेल रहे थे। उन्होंने खेल-खेल में ही गिट्टी ट्रैक पर रख दी थी। फिर भी विभिन्न पहलुओं से मामले की छानबीन की जा रही है। उधर, अंबाला इंटरसिटी करीब पांच मिनट मुरादनगर में ही खड़ी रही। हरी झंडी मिलने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!