Latest

स्वावलंबी महिलाओं को बड़ा मंच देकर उनके हुनर को पंख देने तथा व्यापार में बढ़ोतरी का प्रयास

0
0
0

एहसास महिला समिति के प्रोजेक्ट परिणीता के तत्वावधान मे मोदीनगर में हुआ द्वित्तीय दीपावली मेले का ऐतिहासिक आयोजन

लोकसभा सासंद नें एहसास की स्वरोजगार योजना से प्रभावित होकर मोदीनगर में भी स्थायी स्वरोजगार बाजार बनानें के दिए निर्देश

NEWS 1 UP

एहसास महिला समिति मोदीनगर के द्वारा अपनें प्रोजेक्ट परिणीता के तहत मोदीनगर शहर मे॔ घर की लक्ष्मियों के त्यौहार को समर्पित दूसरे दीपावली मेला समारोह का आयोजन किया गया जो मोदीनगर हाईवे पर स्थित दुल्हन बैंकट हाॅल में आयोजित हुआ। मेले में विशेष रूप से अपनें घर से ही स्वरोजगार चलाकर जीवनयापन करनें वाली स्वावलंबी महिलाओं को बङा मंच देकर उनके हुनर को पंख देने तथा उनके व्यापार में बढ़ोतरी करनें का प्रयास किया गया। मेले का शुभारंभ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हाथो रिबन कटवाकर किया गया।

मेले में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बागपत संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सासंद डाॅक्टर राजकुमार सांगवान, मोदीनगर की विधायक डाॅक्टर मंजू शिवाच, चेयरमैन मोदीनगर विनोद वैशाली, भोजपुर ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, मोदी समूह ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी एन.पी.बंसल, वरिष्ठ समाजसेवी सुशील जैन, सतीश जैन, आम्रपाली यूनिवर्सटी हल्द्वानी के सीईओ संजय ढींगरा, वरिष्ठ भाजपा नेता पवन सिंघल, स्वदेश जैन, राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता रणबीर दहिया, निष्काम संस्था के सरंक्षक जगजीत सिंह जग्गी एवं दिलीप शर्मा सहित मोदीनगर शहर के तमाम पत्रकार बंधुओ, संभ्रांत एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों, सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक, धार्मिक एवं गणमान्य शख्सियतों नें भी बढ़चढ़ कर अपनी उपस्थित दर्ज करायी।

मेले में उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से पिंक बूथ, मिशन शक्ति एवं वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी भी अपने स्टाॅफ के साथ उपस्थित रहे। एहसास संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों नें इस बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मेले में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से चल रहे गाजियाबाद जनपद से आने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों को भी शामिल किया गया। संस्था की संस्थापक अनुप्रीत कौर के अनुसार सुबह से रात तक चलनें वाला यह एक दिवसीय मेला महिला उद्यमिता की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को प्रमोट करने और उन्हें समर्थन प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ जिसमे स्वरोजगार उत्पादों तथा हस्तनिर्मित उत्पादों के बिक्री स्टाॅल लगाये गये जिसमें मेला देखने आये लोगों नें जमकर खरीदारी की। मेले में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, डांडिया, गरबा, नृत्य प्रतियोगिता, बच्चो के लिए आकर्षक झूले, सेल्फी प्वाईंट तथा फूड स्टाॅल लगाये गये। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आये विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।

मेले की व्यवस्था में काईट काॅलेज मुरादनगर के एमबीए स्टूडेंट्स नें वालंटियरस के रूप में सराहनीय योगदान किया। उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल नें कहा कि एहसास संस्था का यह प्रयास उत्तर प्रदेश सरकार की स्वरोजगार को बढ़ावा देनें वाली योजना का ही प्रतीक बनकर सामनें आया है जिसके लिए एहसास संस्था बधाई की पात्र है और अन्य संस्थाओ को भी इनके परिणीता प्रोजेक्ट से प्रेरणा लेनी चाहिए।

क्षेत्रीय सासंद डाॅक्टर राजकुमार सांगवान के अनुसार एहसास दिवाली मेला की परिणीता परियोजना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री समृद्धि विकास योजना को बखूबी साकार करती हुई नजर आ रही है और संस्था की सामाजिक कार्यशैली को देखते हुए सांसद डाॅक्टर राजकुमार सांगवान नें मौके पर मौजूद चेयरमैन मोदीनगर विनोद वैशाली से एहसास संस्था को उनकी स्वरोजगार योजना मुहिम के लिए कोई जमीन चिन्हित कर एक स्वरोजगार बाजार बनानें के भी निर्देश दिये। एहसास महिला समिति की मोदीनगर ईकाई की अध्यक्ष गुरमीत गुप्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था की परिणीता टीम नें तीज के अवसर पर परिणीता-स्वयं में सक्षम शीर्षक से अपनी दूरगामी सोच की इस परियोजना की शुरूआत की थी जो अब एक बङा रूप ले चुकी है। परिणीता प्रोजेक्ट की इंचार्ज सृष्टी गौङ नें बताया कि हमारी इस परियोजना के अंतर्गत हम महिला उद्यमियों को प्रत्येक त्योहारों पर उन्हे एक व्यापार मंच देकर उनके द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री बढानें का अवसर देते हैं ताकिं वह महिलाएं अपनें व्यापार में बढ़ोतरी करते हुए अन्य महिलाओं के लिए भी एक मिसाल बन सकें।

संस्था की सचिव तारिका माटा के अनुसार यह दीपावली मेला आगामी वर्षों में भी निरंतर जारी रहेगा और भविष्य में इस मेले को और भी व्यापक रूप दिया जायेगा। मेले को सफल बनाने में अनुप्रीत कौर, गुरमीत गुप्ता, सृष्टी गौङ, तारिका माटा, गीतांजलि खन्ना, स्नो, काजल शर्मा, रूचि विज, मेघा तायल, कीर्ति महेश्वरी, पूनम ओझा, इन्दू गुप्ता, प्रतिभा गांधी, रेनू चावला,ज्योति, हेमा, निर्मल, प्रियंका शर्मा, गुन्जीत कौर आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!