December 22, 2024
Latest

गाजियाबाद में जिला जज से बदसलूकी, पुलिस लाठीचार्ज, कई वकील घायल

0
0
0

पश्चिमी उत्तर प्रदेश अधिवक्ता एसोसिएशन ने की पुलिसकर्मियाें पर कार्रवाई की मांग

NEWS 1 UP

गाजियाबाद। गजियाबाद की जिला काेर्ट में मंगलवार को एक जमानत के मामले में अधिवक्ता व जिला जज के बीच जमकर बहस हो गयी। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। भारी हंगामे के बीच पुलिस केे पहुंचने पर मामला और ज्यादा बढ़ गया। जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, जिससे कई वकील घायल हो गए।पश्चिमी उत्तर प्रदेश अधिवक्ता एसोसिएशन ने पुलिसकर्मियाें  के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

बताया गया कि जिला जज अनिल कुमार की काेर्ट में मंगलवार सुबह एक जमानत अर्जी ट्रांसफर करने की मांग पर जिला जज अनिल कुमार और पूर्व बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव के बीच बहस हो गई। इसके बाद जिला जज डायस से नीचे आ गए। आरोप है कि कहासुनी के बाद जिला जज से बदसलूकी की गई। भारी हंगामे के बीच कोर्ट रूम में पुलिस को बुलाना पड़ा। वकीलों ने हंगामे के दौरान कामकाज बंद कर दिया। सूचना मिलते ही ग्राउंड फ्लोर पर तैनात पीएसी के जवान भी पहुंच गए और जमकर लाठी चार्ज किया। इसी दौरान कचहरी में भगदड़ मच गई, जिसके बाद वकीलों ने जिला न्यायालय में वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

 

इसी बीच पुलिस चौकी में आग लगने की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजे बंद करके पीटा गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अधिवक्ता एसोसिएशन ने नाराजगी व्यक्त की है। इसके साथ ही लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के विरोध दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रखर आंदोलन किया जाएगा। इसी बीच एसोसिएशन ने इस संबंध में एक बैठक भी बुलाई है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

गाजियाबाद कचहरी में हुए बवाल में एडवोकेट नाहर सिंह यादव (पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन और सपा नेता), एडवोकेट अभिषेक यादव, एडवोकेट औरगजेब खान, एडवोकेट बिलाल अहमद ने अपने साथी वकीलों के साथ मिलकर जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान जिला जज पर दबाव बनाने की कोशिश की और मारपीट की कोशिश की। पुलिस ने उचित हस्तक्षेप किया और हल्का बल प्रयोग करके उन्हें तितर-बितर किया। इस बीच, आंदोलनकारी वकीलों के एक समूह ने पुलिस चौकी में आग लगा दी
दिनेश पी. एडीसीपी, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद

—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!