थाने के गेट से गायब हुआ कैंटर, आठ दिन बाद आरोपी चालक गिरफ्तार, वाहन बरामद

घटना ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए थे
संवाददाता।
NEWS1UP
धौलाना। थाना धौलाना क्षेत्र में आठ दिन पूर्व थाने के गेट से चोरी हुआ लोहे के पाइपों से भरा कैंटर आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया। इस सनसनीखेज प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने रविवार को फरार आरोपी चालक को चोरीशुदा कैंटर समेत दबोच लिया। घटना ने न केवल पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया था, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए थे।थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि चैकिंग अभियान के दौरान
आरोपी विजेंद्र पुत्र जगराम निवासी ग्राम मुकुटपुर, थाना धनारी, जिला संभल को रविवार सुबह करीब 10:14 बजे पिलखुवा रोड पर कंदौला महाराणा प्रताप द्वार से करीब से चोरी किए गए कैंटर समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि 21 सितंबर को पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने चेकिंग के दौरान लोहे के पाइपों से भरे कैंटर को सीज कर थाने के गेट पर खड़ा कराया था। चालक विजेंद्र को निगरानी की जिम्मेदारी दी गई थी और साफ निर्देश दिए गए थे कि केवल रिलीज आदेश आने पर ही वाहन छोड़ा जाएगा। लेकिन 27 सितंबर की सुबह मालखाना मोहर्रिर हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह ने देखा कि थाने के गेट से कैंटर गायब है और चालक भी फरार है। इस पर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई।
पुलिस अधीक्षक हापुड़ के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में धौलाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर रविवार को विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। बीएनएस की धाराओं में कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी चालक की चालाकी के चलते कैंटर चोरी की घटना हुई थी। अब वाहन बरामद कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि मामले में लापरवाही करने वाले जिम्मेदार लोगों पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।