मणिपाल हॉस्पिटल्स की ओर से हेल्थ टॉक एवं मेडिकल कैंप का आयोजन

NEWS1UP
गाजियाबाद। वार्ष्णेय समाज नोएडा एक्सटेंशन द्वारा क्रॉसिंग रिपब्लिक के लोगों के लिए मणिपाल हॉस्पिटल्स की ओर से हेल्थ टॉक एवं मेडिकल कैंप का आयोजन संयोग फार्म हाउस में किया गया। संस्था के महामंत्री नवीन कुमार वार्ष्णेय ने विश्व हृदय दिवस के बारे में बताया कि विश्व हृदय दिवस हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य हृदय रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है. इस दिन को हृदय की देखभाल, नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार, तनाव प्रबंधन और धूम्रपान छोड़ने जैसे तरीकों को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, ताकि हृदय रोगों के जोखिम को कम किया जा सके.
मणिपाल हॉस्पिटल्स के विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट (डॉ. अभिषेक सिंह) ने हृदय रोगों की रोकथाम एवं प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा किया गया। डॉ. अभिषेक सिंह ने बताया कि अपने दिल का ख्याल रखें, क्योंकि यह अनमोल है. हैप्पी वर्ल्ड हार्ट डे
“जीवन की कुंजी स्वस्थ दिल है” इस इंटरैक्टिव सत्र का लाभ उठाया और अपने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों का समाधान प्राप्त किया। मणिपाल हॉस्पिटल्स द्वारा हृदय से से जुड़े हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं कार्यक्रम में शिखा,सारिका,आदित्य,सुबोध,विपिन,नवीन वार्ष्णेय और सचिन वार्ष्णेय को उपहार दिये गये। हेल्थ टॉक एवं मेडिकल कैंप के सफल आयोजन हेतु पूरी टीम,डॉ. अभिषेक जी,योग गुरु धानी जी एवं सुबोध जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता है।