डॉ. रामसरन गर्ग (इंडो जर्मन) अस्पताल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

NEWS1UP
गाजियाबाद। डॉ. रामसरन गर्ग (इंडो जर्मन) अस्पताल, डासना गाजियाबाद, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, नागरिक सुरक्षा, ब्लड बैंक, एम. एम जी. अस्पताल, गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने रक्तदान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। डॉ चरन सिंह ने रक्तदान को एक पावन दान बताया। विशिष्ट अतिथियों श्री गुलाम नबी, सहायक उपनियन्त्रक, नागरिक सुरक्षा और श्री पवन गौतम, निगम पार्षद, वार्ड न. 24 ने भविष्य में सामाजिक हित के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने का आश्वासन दिया।
रेडक्रॉस संस्था की सचिव डॉ किरन गर्ग ने रेडक्रास की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। हास्पिटल की सी ई ओ मेजर डॉ प्राची गर्ग ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया तथा आने वाले सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, डिवीजनल वार्डन नागरिक सुरक्षा, नरेन्द्र कुमार शर्मा, हर्ष, शेषराव, विनोद कुमार ने ब्लड बैंक की अपनी टीम के साथ भरपूर सहयोग दिया। रेडक्रास, नागरिक सुरक्षा, हास्पिटल के स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।